दिल्ली में लॉकडाउन की यादें एक बार फिर हुईं ताजा, G20 Summit के चलते सड़कों पर पसरा सन्नाटा, हाई सिक्योरिटी में राजधानी

Edited By Updated: 08 Sep, 2023 07:38 PM

seeing these pictures of delhi memories of corona lockdown will become fresh

G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में शुक्रवार सुबह कड़े यातायात नियम लागू होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और प्रमुख स्थलों पर भी आगंतुक नजर नहीं आये

नेशनल डेस्कः G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में शुक्रवार सुबह कड़े यातायात नियम लागू होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और प्रमुख स्थलों पर भी आगंतुक नजर नहीं आये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पटेल चौक मेट्रो स्टेशन G20 में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों को ठहराने वाले कुछ होटलों के करीब है और इस स्टेशन पर यात्रियों के पहचान पत्र (आईडी) की जांच की जा रही है। जो लोग क्षेत्र के वास्तविक निवासी नहीं हैं या क्षेत्र में आने का कोई वैध कारण नहीं बता सके, उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया। नई दिल्ली स्थित हनुमान मंदिर में लोग नजर नहीं आये। आमतौर पर इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के कारण कनॉट प्लेस बाजार और अन्य बाजार बंद थे।
PunjabKesari
मीडिया पेशेवर रीता कुमार ने कहा, ‘‘मैं कुछ काम के लिए नोएडा एक्सटेंशन से नई दिल्ली तक गाड़ी से गई। आमतौर पर, यातायात होने के कारण मुझे इस क्षेत्र तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लगता था, लेकिन (आज) मैं 40 मिनट में पहुंच गई, क्योंकि सड़कें खाली थीं। जांच हो रही थी, लेकिन कोई असुविधा नहीं हुई।'' अधिकारियों ने कहा कि नई दिल्ली में शुक्रवार सुबह कड़े यातायात नियम लागू किए गए, जबकि G20 शिखर सम्मेलन स्थल और प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए होटल वाले क्षेत्र में दवाओं को छोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

शिखर सम्मेलन के कारण नई दिल्ली जिले को शुक्रवार सुबह पांच बजे से रविवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक नियंत्रित क्षेत्र-एक के रूप में नामित किया गया है। पुलिस ने लोगों से सैर के लिए, साइकिल चलाने या पिकनिक के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर नहीं जाने का आग्रह किया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के अनुरोध के बाद दिल्ली मेट्रो ने आठ, नौ और 10 सितंबर को नेटवर्क की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से सुबह चार बजे से अपनी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है।
PunjabKesari
अधिकारियों ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान कड़ी निगरानी रखने के लिए श्वान दस्ते और घुड़सवार पुलिस के साथ 50,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने 25 अगस्त को जारी एक परामर्श में प्रतिबंधित वाहनों की सूची में मालवाहक वाहनों, बस, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी की आवाजाही को शामिल नहीं किया है। लोगों से नियंत्रित यातायात गतिविधि के कारण जितना संभव हो सके मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने का आग्रह किया गया है। पुलिस ने लोगों को प्रतिबंध लागू रहने तक शहर में घूमने के लिए नेविगेशन ऐप ‘मैपमायइंडिया' का उपयोग करने की सलाह दी है।

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस एस यादव ने कहा कि चूंकि इंडिया गेट और कर्तव्य पथ ‘‘नियंत्रित क्षेत्र'' में आते हैं, इसलिए दिल्ली पुलिस लोगों से अपील करती है कि वे G20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘‘सैर के लिए, साइकिल चलाने या पिकनिक'' के लिए इस क्षेत्र में नहीं आएं। उन्होंने कहा कि डाक और चिकित्सा सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं और पैथोलॉजिकल लैब द्वारा नमूना संग्रह करने की अनुमति पूरी दिल्ली में होगी। रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे क्षेत्र को ‘‘विनियमित क्षेत्र'' के रूप में नामित किया गया है। इसका मतलब यह है कि केवल वहां के निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को रिंग रोड से आगे नई दिल्ली जिले की ओर सड़क मार्ग पर जाने की अनुमति होगी।
PunjabKesari
नई दिल्ली जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउसकीपिंग, खानपान और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े वाहनों को भी सत्यापन के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। रविवार दोपहर दो बजे तक लगभग 16 सड़कों और जंक्शनों को ‘‘नियंत्रित क्षेत्र दो'' माना जाएगा। इनमें डब्ल्यू-प्वाइंट, ए-प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग और दिल्ली गेट शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट', पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं आठ सितंबर को सुबह चार बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद रहेंगी।

पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी, जहां नौ सितंबर को सुबह पांच बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक उतरने और चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। सभी प्रकार के मालवाहक वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतरराज्यीय बसें और दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम की बसों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर आठ सितंबर आधी रात से 10 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक जाने की अनुमति नहीं होगी।
PunjabKesari
गाजीपुर बॉर्डर से आने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी सराय काले खां तक ही जाएंगी, जबकि अप्सरा बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, टिकेई बॉर्डर और सिंघू बॉर्डर से आने वाली बसें क्रमशः आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां, आश्रम चौक, पीरागढ़ी चौक और मुकरबा चौक पर यात्रा समाप्त करेंगी। दिल्ली पुलिस ने लोगों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों या बस टर्मिनलों तक आने-जाने के लिए मार्ग सुझावों को लेकर ‘G20 वर्चुअल हेल्प डेस्क' पर वास्तविक समय की यातायात जानकारी का पालन करने की सलाह दी है। G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को आयोजित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!