'प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए एक प्राइम एसेट हैं', शशि थरूर ने फिर बांधे मोदी की तारीफों के पुल

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 05:14 PM

shashi tharoor again praised pm modi said  modi is a prime asset for india

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ। थरूर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लिखे गए एक कॉलम में पीएम मोदी की ऊर्जा, सक्रियता और इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए उन्हें भारत का 'प्राइम...

नेशनल डेस्क : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ। थरूर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लिखे गए एक कॉलम में पीएम मोदी की ऊर्जा, सक्रियता और इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए उन्हें भारत का 'प्राइम एसेट' करार दिया है।

क्या कहा शशि थरूर ने?

शशि थरूर ने अपने कॉलम में लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और सहभागिता की इच्छा ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। वह भारत के लिए एक प्राइम एसेट हैं, लेकिन इस अभियान को और समर्थन की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पहचान मजबूत करने का अवसर है और इसे पूरी दुनिया ने गंभीरता से देखा है।

भारत को आगे बढ़ाने के लिए बताए चार मूलमंत्र

थरूर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि भारत को वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के लिए चार बातें जरूरी हैं:

  • एकता की ताकत (Power of Unity)
  • साफ और प्रभावी संवाद (Clear Communication)
  • सॉफ्ट पावर का इस्तेमाल (Use of Soft Power)
  • दूरदृष्टि और मजबूत विदेश नीति (Long-term Vision & Diplomacy)

भारत की वैश्विक रणनीति के लिए तीन अहम बातें

थरूर ने भारत की रणनीतिक नीति को और मज़बूत करने के लिए तीन अहम बिंदुओं पर ज़ोर दिया:

  • Technology (तकनीक)
  • Trade (व्यापार)
  • Tradition (परंपरा)

उन्होंने कहा कि इन तीनों क्षेत्रों में भारत को संतुलन बनाकर आगे बढ़ना चाहिए।

विपक्ष के निशाने पर शशि थरूर

यह पहली बार नहीं है जब शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की हो। इससे पहले भी जब उन्होंने पीएम मोदी की विदेश नीति की सराहना की थी, तब उन्हें कांग्रेस के कुछ नेताओं की आलोचना झेलनी पड़ी थी। अब एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका और पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस के भीतर से भी सवाल उठने लगे हैं।

हालांकि, थरूर ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि भारत की वैश्विक छवि को सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि देश की प्रतिष्ठा पार्टी लाइन से ऊपर है।



 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!