शशि थरूर के बयान से कांग्रेस में भूचाल, बोले- मेरे पास ट्रोल्स के लिए समय नहीं

Edited By Updated: 29 May, 2025 12:39 PM

shashi tharoor statement causes turmoil in congress

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मशहूर सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके पनामा दौरे के दौरान दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा कि “बीजेपी सरकार में पहली बार क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मशहूर सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके पनामा दौरे के दौरान दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा कि “बीजेपी सरकार में पहली बार क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।” इस बयान ने ना केवल विपक्ष को बल्कि उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस को भी असहज स्थिति में ला दिया है। भारत सरकार ने "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता को दुनिया के सामने रखने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कई देशों में भेजा है। कांग्रेस नेता शशि थरूर भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। इस क्रम में वे पनामा पहुंचे थे, जहां एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत की सैन्य कार्रवाई और सरकार की रणनीति को लेकर टिप्पणी की। थरूर ने कहा कि "बीजेपी सरकार में पहली बार क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।" उनके इस बयान से यह संकेत गया कि इससे पहले की सरकारों ने ऐसी कार्रवाई नहीं की थी। इस पर कांग्रेस के भीतर ही विरोध शुरू हो गया।

कांग्रेस की नाराजगी और थरूर की सफाई

थरूर के बयान पर कांग्रेस हाईकमान खासा नाराज़ हो गया। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने थरूर के इस बयान को पार्टी लाइन से हटकर बताया। इसके जवाब में शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सफाई दी। उन्होंने लिखा, “मेरे पास आलोचकों के लिए समय नहीं है। मैंने स्पष्ट रूप से सिर्फ आतंकवादी हमलों के जवाब में की गई कार्यवाहियों की बात की थी, न कि युद्धों या हमारे सैन्य इतिहास की। मेरी टिप्पणी हाल के वर्षों की घटनाओं पर केंद्रित थी।” उन्होंने आगे लिखा, “पनामा में एक लंबे और सफल दिन के बाद मुझे आधी रात को यहां से निकलकर छह घंटे बाद कोलंबिया जाना है, इसलिए वाकई में मेरे पास इन विवादों के लिए समय नहीं है। जो लोग मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना चाहते हैं, उन्हें उनकी मर्ज़ी। मैं बेहतर कामों में व्यस्त हूं। गुड नाइट।”
 


उदित राज ने किया तीखा हमला

थरूर के बयान के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि शशि थरूर अब “बीजेपी के सुपर प्रवक्ता” बन गए हैं। उदित राज ने कहा, “जो बातें बीजेपी नेता भी नहीं कहते, वो शशि थरूर कह रहे हैं। लगता है कि वे बीजेपी का पक्ष लेने में ज्यादा रुचि रखते हैं।” इस बयान के बाद कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान और वैचारिक मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आ गए हैं।

थरूर ने क्या कहा था सर्जिकल स्ट्राइक पर?

शशि थरूर ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर अपने बयान में यह संकेत दिया कि यह सब पहली बार हुआ है, जबकि कांग्रेस के कुछ नेता पहले भी ऐसे ऑपरेशनों के दावे करते रहे हैं। थरूर के इस बयान ने न केवल सत्ताधारी पार्टी को राजनीतिक लाभ का अवसर दिया, बल्कि कांग्रेस के भीतर भी असंतोष को हवा दी।

बीजेपी समर्थकों की प्रतिक्रियाएं

शशि थरूर के इस बयान के बाद बीजेपी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की। कई लोगों ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने पहली बार सच को स्वीकार किया है। इससे यह भी साफ हो गया कि बीजेपी सरकार की रणनीति को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी समर्थन मिल रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!