Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Nov, 2025 08:39 PM

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के टैलेंट पर किसी को शक नहीं, लेकिन इस वक्त उनका फॉर्म गंभीर चिंता का विषय बन गया है। खासकर सफेद गेंद के क्रिकेट में गिल लगातार असफल साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह लगातार सातवीं बार अर्धशतक लगाने में...
नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के टैलेंट पर किसी को शक नहीं, लेकिन इस वक्त उनका फॉर्म गंभीर चिंता का विषय बन गया है। खासकर सफेद गेंद के क्रिकेट में गिल लगातार असफल साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह लगातार सातवीं बार अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे। अगर पिछले टूर्नामेंट को भी मिला दिया जाए तो गिल ने पिछली 14 पारियों में पचास का आंकड़ा नहीं छुआ है।
धीमी पारी बनी निशाने पर
कैरारा ओवल में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में गिल की धीमी बल्लेबाजी चर्चा का विषय बन गई। उन्होंने भले ही टीम के लिए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, लेकिन इसके लिए 39 गेंदें खर्च कर दीं। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 117.95 रहा। गिल ने अपनी पारी में 11 डॉट बॉल खेलीं- यानि लगभग दो ओवर तक बिना रन बनाए रहे। इससे उनका स्ट्राइक रेट गिरा और साथी बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया।
टी20 टीम में जगह पर सवाल
अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या शुभमन गिल टीम इंडिया की टी20 योजनाओं में फिट बैठते हैं? टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें उपकप्तान और ओपनिंग स्लॉट दोनों दिए हैं। लेकिन उनकी जगह पर संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। जायसवाल का स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर है, जबकि सैमसन ने सीमित मौकों में असरदार प्रदर्शन किया है।
कब लौटेगी पुरानी चमक?
एशिया कप से टी20 टीम में लौटे शुभमन गिल अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। 11 टी20 मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 47 रन रहा है। ऐसे में सवाल यही है- क्या शुभमन जल्द फॉर्म में लौट पाएंगे या फिर टीम इंडिया किसी नए ओपनर की ओर देखेगी? अगली पारी उनके करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।