जम्मू कश्मीर में सीमाओं पर नियंत्रण में है हालात, किसी भी दुस्साहस का BSF दे रही मुंहतोड़ जवाब: अधिकारी

Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Mar, 2023 01:02 PM

situation is under control at the borders in jammu and kashmir

जम्मू कश्मीर में सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है और सरहदों को चाक चौबंद बनाया गया है।

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है और सरहदों को चाक चौबंद बनाया गया है। साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) चौकन्ना है और देश की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी दुस्साहसिक हरकत को नाकाम करने में सफल रहेगा। बल के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही। बीएसएफ के अवर महानिदेशक (पश्चिमी कमान) पी वी रमा शास्त्री ने बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) कश्मीर में नये भर्ती जवानों की पासिंग आउट परेड के बाद कहा कि सीमा पर पहरेदारी किसी भी देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है और बीएसएफ पूरी तरह सफल तरीके से इस भूमिका को निभा रहा है।

सभी चुनौतियों को पूरा करने में बीएसएफ रहा सफल
उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएफ 1965 से बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और सभी चुनौतियों को पूरा करने में सफल रहा है।'' शास्त्री ने कहा, ‘‘आज की परिस्थिति में भी, बीएसएफ अपना योगदान दे रहा है, चाहे घुसपैठ रोकनी हो या ड्रोनों के खिलाफ अथवा बारूदी सुरंगों के खिलाफ कार्रवाई हो या तस्करी रोकनी हो। हम इन सभी भूमिकाओं को बहुत अच्छी तरह निभा रहे हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाली आबादी के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं।''

घुसपैठ होने पर मिलता है मुंहतोड़ जवाब
अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ घुसपैठ को रोकने के लिए सीमाओं पर पहरेदारी देता है और यदि इस तरफ घुसपैठ की कोई कोशिश होती है तो ‘‘हम घुसपैठियों के खिलाफ कानूनी काईवाई करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम जमीनी सीमा से घुसपैठ रोकने में निश्चित रूप से सफल रहे हैं और भूमिगत तरीकों से किसी तरह के दुस्साहस, किसी प्रयास को रोकने में भी कामयाब रहे हैं। हमने स्थिति को काबू में कर लिया है और सीमा को अभेद्य बनाया है ताकि आतंकवाद से लड़े रहे बलों को मजबूती प्रदान की जा सके।'' बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएसएफ हर समय चौकन्ना है।

हम देश के खिलाफ किसी भी दुस्साहस या कोशिश को नाकाम करने में सफल रहे हैं और रहेंगे।'' जम्मू कश्मीर में सीमापार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोनों के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर शास्त्री ने कहा कि तस्कर हमेशा नये तरीके खोजने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ड्रोन एक माध्यम है। वे पहले भी इस तरह के माध्यमों का इस्तेमाल करते रहे हैं जिन पर हमने नियंत्रण पा लिया।

ड्रोनों का मुकाबला करने में सफलता पाई
पिछले तीन-चार साल से वे ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन हमने ड्रोनों का मुकाबला करने में सफलता पाई है, भले ही इन्हें मार गिराना हो या पेलोड गिराये बिना लौटने पर मजबूर करना हो या गिराये गये सामान को जब्त करना हो।'' शास्त्री ने कहा, ‘‘हम ऐसे क्षेत्रों की स्थानीय पुलिस के साथ अच्छा तालमेल रखते हैं जहां ऐसी चीजें होती हैं। हम गिरोहों की गिरफ्तारी में भी सफल रहे हैं। इस तरह की घटनाओं में कमी आई है और मेरा मानना है कि भविष्य में, हम इसे पूरी तरह नियंत्रित करने में सफल रहेंगे।''

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!