भगवान ऐसी औरत किसी को न दे! हैवान पत्नी ने पति के शव के पास बैठकर किया क्रूरता वाला काम, फिर उसके मुंह पर...

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 04:44 PM

sonipat after killing her husband she sat beside the corpse and did her makeup

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना से एक स्तब्ध कर देने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी है। पैसे न कमाने को लेकर हुए विवाद में एक पत्नी ने ईंट और डंडे से पीट-पीटकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने जो...

नेशनल डेस्क। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना से एक स्तब्ध कर देने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी है। पैसे न कमाने को लेकर हुए विवाद में एक पत्नी ने ईंट और डंडे से पीट-पीटकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने जो किया उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। उसने लाश के पास बैठकर मेकअप किया और मृतक के साथ क्रूरता जारी रखी।

पैसों को लेकर था रोज़ का विवाद

यह पूरा मामला गोहाना के गढ़ी सराय नामदार खां गांव का है। मृतक का नाम सुरेश था और आरोपी पत्नी का नाम पूनम है। एसीपी ने बताया कि सुरेश पहले ऑटो चलाते थे लेकिन बीमार रहने के कारण अब उन्होंने कमाना बंद कर दिया था। इसी बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता था। पड़ोसियों के अनुसार पूनम रोज़ सुरेश को पीटती थी। 

कभी झाड़ू से, तो कभी चप्पल से। पूनम ने सुरेश की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुरेश और पूनम अपने बच्चों से अलग रहते थे। सुरेश की दो बेटियां हैं जिनमें से एक की शादी हो चुकी है और दूसरी को गोद दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: Influencer Law: अब जिसके पास डिग्री होगी वही बन पाएंगे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, नया कानून बना डर का कारण

 

शव के साथ क्रूरता: मेकअप और थप्पड़

हत्या के बाद पूनम का बर्ताव सामान्य नहीं था। इस पूरी घटना को एक पड़ोसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब पुलिस के पास है। पति सुरेश की हत्या करने के बाद पूनम शव के पास ही बैठकर अपना मेकअप करने लगी। इस दौरान उसने कई बार पति के मुंह पर कंघी मारी और बाद में उनके मुंह पर थप्पड़ और सिर पर लात भी मारी। घटनास्थल को देखकर पुलिस भी सदमे में आ गई।

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी पूनम को गिरफ्तार कर लिया। पूनम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!