सौरव गांगुली के बड़े भाई और भाभी समुद्र में कर रहे थे एंज्वाॅय अचानक पलट गई स्पीडबोट ....

Edited By Updated: 26 May, 2025 04:37 PM

sourav ganguly elder brother snehasish ganguly arpita ganguly

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता गांगुली की जान शनिवार को एक गंभीर हादसे में बाल-बाल बच गई। ओडिशा के पुरी में समुद्र की लहरों के बीच स्पीडबोट की सवारी के दौरान एक बड़ा...

नेशनल डेस्क: पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता गांगुली की जान शनिवार को एक गंभीर हादसे में बाल-बाल बच गई। ओडिशा के पुरी में समुद्र की लहरों के बीच स्पीडबोट की सवारी के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

हादसा कैसे हुआ?

शनिवार शाम पुरी के लाइटहाउस के पास यह घटना हुई, जब दंपती स्पीडबोट राइड का आनंद ले रहे थे। अचानक समुद्र में उठी एक तेज लहर ने बोट को पलट दिया, जिससे दोनों पानी में गिर गए और डूबने लगे। शुक्र है कि वहां मौजूद लाइफगार्ड्स की तत्परता और साहस ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 वीडियो में सुनाई आपबीती

अर्पिता गांगुली ने इस डरावने अनुभव का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने बताया कि वह और उनके पति अब भी मानसिक रूप से इस घटना के झटके में हैं। अर्पिता ने कहा, "ईश्वर का शुक्र है कि हम दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन यह अनुभव बेहद डरावना था।"

लापरवाही के आरोप, प्रशासन को पत्र लिखेंगी अर्पिता

अर्पिता ने स्पीडबोट संचालन में भारी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक: बोट की क्षमता से कम सवारियां थी, जिससे संतुलन बिगड़ गया। यह दिन की अंतिम नाव थी, लेकिन फिर भी सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गई। उन्होंने पहले ही बोट की स्थिति पर सवाल उठाए थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया। अर्पिता ने घोषणा की है कि वह पुरी एसपी और ओडिशा के मुख्यमंत्री को इस संबंध में औपचारिक पत्र लिखेंगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 स्थानीय लोगों ने भी जताई चिंता

घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने भी कहा कि तेज लहरों के बीच बोटिंग की अनुमति देना गैरजिम्मेदाराना था। कई लोगों का मानना है कि शाम के समय समुद्र में बोट चलाना जोखिम भरा होता है, खासकर जब लहरें ऊंची हों।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!