Puri Rath Yatra Stampede: पुरी रथ यात्रा भगदड़ में 3 की मौत, 10 से ज़्यादा घायल; श्रीगुंडिचा मंदिर के पास हुआ हादसा

Edited By Updated: 29 Jun, 2025 08:57 AM

stampede in front of chariot chaos in sri gundicha temple

ओडिशा के पुरी में चल रही वार्षिक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान आज सुबह एक दुखद घटना सामने आई है। श्रीगुंडिचा मंदिर के रथ के सामने भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत पुरी जिला...

नेशनल डेस्क। ओडिशा के पुरी में चल रही वार्षिक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान आज सुबह एक दुखद घटना सामने आई है। श्रीगुंडिचा मंदिर के रथ के सामने भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत पुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है।

रथ गंतव्य तक पहुंचे, अब मंदिर प्रवेश की तैयारी

भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथ शनिवार को ही अपने गंतव्य गुंडिचा मंदिर पहुँच गए थे। गुंडिचा मंदिर को देवताओं की 'मौसी' का घर माना जाता है जहाँ वे हर साल जगन्नाथ मंदिर से निकलकर जाते हैं। यह मंदिर 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर से 2.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। औपचारिक शोभायात्रा के बाद देवताओं को रविवार को मंदिर के अंदर ले जाया जाएगा। इस बीच भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और हर कोई 'जय जगन्नाथ' और 'हरि बोल' के जयकारों के बीच आतुर दिख रहा है।

PunjabKesari

 

रथ यात्रा में पहले भी हुईं स्वास्थ्य संबंधी घटनाएं

इससे पहले शनिवार को रथ यात्रा के दौरान 600 से अधिक श्रद्धालु बीमार पड़े जिनका पुरी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया गया। इनमें से कई लोग धक्का-मुक्की के कारण घायल हुए जबकि 200 से अधिक लोग गर्मी और उमस भरे मौसम के कारण बेहोश हो गए।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, AI कैमरों से रखी जा रही भीड़ पर नजर

वार्षिक रथ यात्रा ओडिशा पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के लगभग 10,000 जवानों की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। पुलिस ने रथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए सभी प्रबंध किए हैं। पुलिस महानिदेशक खुरानिया ने बताया कि भीड़ पर लगातार नज़र रखने के लिए 275 से अधिक AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

PunjabKesari

रथ यात्रा में आई थी बाधा

पुरी में 27 जून की रात रथ यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा था क्योंकि भगवान बलभद्र का तालध्वज रथ एक मोड़ पर फंस गया था। इसके कारण अन्य दो रथ, देवी सुभद्रा का 'दर्पदलन' और भगवान जगन्नाथ का 'नंदीघोष' भी आगे नहीं बढ़ पाए थे और श्रद्धालुओं को ग्रैंड रोड पर रुकना पड़ा था। परंपरा के अनुसार सबसे आगे 'तालध्वज' रहता है उसके बाद 'दर्पदलन' और फिर 'नंदीघोष'।

देवता नौ दिन बाद मुख्य मंदिर वापस चले जाएंगे। वापसी की रथ यात्रा को 'बहुदा यात्रा' कहा जाता है जो इस साल पांच जुलाई को होगी। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मौसम और भीड़ प्रबंधन बेहतर होगा ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!