Edited By Archna Sethi,Updated: 03 May, 2025 08:13 PM

सशक्त नारी ही सशक्त समाज की नींव
चंडीगढ़, 3 मई:(अर्चना सेठी) पंजाब सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और समर्थ बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं की सुविधा के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान पंजाब की महिलाओं ने 13 करोड़ मुफ्त बस यात्राओं का लाभ लिया गया।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार की यह पहल महिलाओं को घर से बाहर निकलने, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं तक सरल पहुंच प्रदान कर रही है। इस योजना ने महिलाओं को न केवल आवागमन की सुविधा दी है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत आज़ादी, आत्म-सम्मान और जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी को भी नया उत्साह प्रदान किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हाल ही में “प्रोजेक्ट हिफाज़त” शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय वातावरण सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही कामकाजी महिलाओं को बेहतर आवास सुविधा देने के लिए पंजाब भर में वर्किंग वूमन हॉस्टल स्थापित करने की योजना भी तैयार की गई है, ताकि वे अपने काम और जीवन को निश्चिंत होकर व्यतीत कर सकें।
उन्होंने आगे कहा कि यह योजना महिलाओं को यात्रा व्ययों की चिंता से मुक्त कर बेहतर रोजगार के अवसरों की ओर प्रोत्साहित कर रही है। यह स्कीम एक सशक्त समाज की नींव रखने में अहम भूमिका निभा रही है।