PAK का वो खौफनाक मंजर... एयरपोर्ट पर ही फूट-फूटकर रो पड़ा इंग्लैंड का खिलाड़ी, बोला- दोबारा नहीं आऊंगा

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 May, 2025 09:54 AM

that horrifying scene of pak england player burst at the airport itself

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 पर भी पड़ा जिसे 9 मई को स्थगित कर दिया गया था। पाकिस्तान के मौजूदा माहौल को देखते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे सभी विदेशी खिलाड़ी जल्द से जल्द अपने-अपने देश लौटना चाहते...

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 पर भी पड़ा जिसे 9 मई को स्थगित कर दिया गया था। पाकिस्तान के मौजूदा माहौल को देखते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे सभी विदेशी खिलाड़ी जल्द से जल्द अपने-अपने देश लौटना चाहते थे। अब ये सभी खिलाड़ी सुरक्षित रूप से दुबई पहुंच चुके हैं जहां से वे अपनी आगे की यात्रा करेंगे। पाकिस्तान से निकलने के बाद इन विदेशी खिलाड़ियों ने वहां के भयावह अनुभव को साझा किया है जिससे वहां के तनावपूर्ण हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज रिशाद हुसैन ने दुबई पहुंचने के बाद जो खुलासा किया वह बेहद डरावना था। उन्होंने बताया कि दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उन्हें पता चला कि जिस हवाई अड्डे से उनकी फ्लाइट ने उड़ान भरी थी उसके ठीक 20 मिनट बाद वहां मिसाइल हमला हुआ था। इस खबर को सुनकर सभी खिलाड़ी बुरी तरह से सहम गए थे।

परिवारों ने गुजारी बिना सोए रातें

रिशाद हुसैन ने आगे बताया कि वह और अन्य सभी विदेशी खिलाड़ी PSL में कुछ दिन बेहद तनावपूर्ण माहौल में बिताने के बाद दुबई पहुंचकर अब राहत की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ और डर भी लगा। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान में रहने के दौरान उनके परिवारों ने कई रातें चिंता में बिना सोए गुजारी हैं।

PunjabKesari

 

एयरपोर्ट पर फूट-फूटकर रोया इंग्लैंड का खिलाड़ी

रिशाद ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन के बारे में एक मार्मिक घटना साझा की। उन्होंने बताया कि जब टॉम कुरेन हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है। यह सुनकर वह एक छोटे बच्चे की तरह फूट-फूटकर रोने लगे क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा और घर वापसी की चिंता सता रही थी। रिशाद ने यह भी बताया कि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स, श्रीलंका के कुशल परेरा और नामीबिया के डेविड वीसे जैसे अन्य विदेशी खिलाड़ी भी पाकिस्तान के हालात से बहुत डरे हुए थे। दुबई पहुंचने के तुरंत बाद डेरिल मिचेल ने रिशाद से कहा कि वह अब फिर कभी पाकिस्तान वापस नहीं आएंगे।

आईपीएल फिर से होगा शुरू

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 9 मई को PSL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया था। इसके कुछ ही घंटों बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होने पर बोर्ड जल्द ही टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर विचार करेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!