देश की अर्थव्यवस्था को प्रयोग का अड्डा नहीं बनने देंगे, जीडीपी को लेकर मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Jun, 2023 05:32 PM

the average growth rate last four years 3 4 percent gaurav vallabh

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने से जुड़े आंकड़े जारी होने के बाद बृहस्पतिवार को दावा किया कि पिछले चार वर्षों के दौरान स्थिर मूल्य पर जीडीपी की औसत विकास दर सिर्फ 3.4...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने से जुड़े आंकड़े जारी होने के बाद बृहस्पतिवार को दावा किया कि पिछले चार वर्षों के दौरान स्थिर मूल्य पर जीडीपी की औसत विकास दर सिर्फ 3.4 प्रतिशत रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को प्रयोग का अड्डा नहीं बनने दिया जा सकता और देश के युवा बेहतर आर्थिक विकास दर के हकदार हैं।

उल्लेखनीय है कि कृषि, विनिर्माण, खनन और निर्माण क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश की आर्थिक वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 6.1 प्रतिशत रही। इसके साथ पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत पर पहुंच गई। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इस वृद्धि के साथ देश की अर्थव्यवस्था 3,300 अरब डॉलर की हो गयी है और उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ साल में 5,000 अरब डॉलर के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।

कांग्रेस ने किया ये दावा 
गौरव वल्लभ ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही है। सच्चाई यह है कि वर्ष 2018-19 में स्थिर मूल्य पर जीडीपी 140 लाख करोड़ रुपए थी जो 2022-23 में 160 लाख करोड़ रुपए हुई।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘वास्तविकता यह है कि पिछले 4 वर्षों में औसत विकास दर मात्र 3.4 प्रतिशत रही है।''

देश 3.4 प्रतिशत की विकास दर का हकदार है?
कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘क्या भारत जैसा युवा आबादी वाला देश सिर्फ 3.4 प्रतिशत की विकास दर का हकदार है?'' वल्लभ ले दावा किया, ‘‘पिछले 25 वर्षों में विनिर्माण क्षेत्र में दूसरी सबसे न्यूनतम वृद्धि पिछले वित्त वर्ष में रही है। इस क्षेत्र ने सिर्फ 1.8 प्रतिशत की दर से विकास किया। यह वह क्षेत्र है कि जो युवाओं को सतत विकास मुहैया कराता है।''

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!