iPhone 17 खरीदने से पहले जान लें रिपेयरिंग बिल, खर्च देखकर उड़ जाएंगे होश!

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 04:00 PM

the cost of repairing iphone 17 will blow your mind

Apple ने हाल ही में iphone 17 सीरीज़ लॉन्च की है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी नई सीरीज में जरुरत पड़ने पर होनी वाली मरम्मत के लिए अलग- अलग कीमतें तय की हैं। इसमें सबसे आम मरम्मत जैसे बैटरी और स्क्रीन बदलने की लागत भी शामिल है।

गैजेट डेस्क: Apple ने हाल ही में iphone 17 सीरीज़ लॉन्च की है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी नई सीरीज में जरुरत पड़ने पर होनी वाली मरम्मत के लिए अलग- अलग कीमतें तय की हैं। इसमें सबसे आम मरम्मत जैसे बैटरी और स्क्रीन बदलने की लागत भी शामिल है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने कौन सी कीमत किस मरम्मत के लिए तय की है- 

PunjabKesari

  • बैटरी रिप्लेसमेंट: AppleCare+ कवरेज न लेने वाले ग्राहकों के लिए iPhone 17 की बैटरी बदलने का खर्च ₹9,800 है, जबकि iPhone 17 Pro, Pro Max और Air के लिए यह कीमत ₹11,800 है। अगर आपके पास AppleCare+ है, तो बैटरी की क्षमता 80% से कम होने पर यह फ्री में बदली जाएगी।
  • स्क्रीन रिप्लेसमेंट: स्क्रीन टूटने पर होने वाला खर्च काफी ज्यादा है। iPhone 17, 17 Pro और Air की स्क्रीन बदलने के लिए ₹32,900 चुकाने होंगे। वहीं iPhone 17 Pro Max के लिए यह लागत ₹38,900 है। अगर स्क्रीन और बैक ग्लास दोनों को बदलना पड़े, तो यह कीमत iPhone 17, 17 Pro और Air के लिए ₹40,500 और Pro Max के लिए ₹46,800 तक पहुँच जाती है। AppleCare+ यूजर्स के लिए स्क्रीन मरम्मत ₹2,500 और कॉम्बो रिपेयर के लिए ₹5,000 देने होंगे।

PunjabKesari

अन्य मरम्मत पर होने वाल खर्च-

Apple ने अन्य सामान्य मरम्मत की कीमतें भी जारी की हैं:

मेजर डैमेज पर होने वाला खर्च-

अगर फोन को कोई गंभीर या unspecified damage होती है, तो मरम्मत का खर्च और भी ज्यादा बढ़ जाता है। iPhone 17 के लिए यह खर्च ₹66,500, iPhone Air के लिए ₹81,900 और iPhone 17 Pro और Pro Max के लिए यह कीमत ₹89,900 है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!