Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Jun, 2025 06:58 PM

ट्राईसिटी ने रविवार देर शाम एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनते हुए फाजिल्का और फिरोजपुर क्षेत्र से संबंध रखने वाले सैकड़ों लोगों को एक मंच पर एकत्रित होते देखा।
नेशनल डेस्क: ट्राईसिटी ने रविवार देर शाम एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनते हुए फाजिल्का और फिरोजपुर क्षेत्र से संबंध रखने वाले सैकड़ों लोगों को एक मंच पर एकत्रित होते देखा। सांस्कृतिक एकता और समुदायिक जुड़ाव को समर्पित बहुप्रतीक्षित मंच “फेथ” ( फाजिल्का फिरोजपुर एसोसिएशन इन ट्राई सिटी फार हार्मोनी ) का भव्य शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री कटारिया ने कहा: “फेथ जैसी पहलें समाज में संवाद, सहयोग और समरसता की वास्तविक शक्ति बनती हैं। सीमावर्ती जिलों से निकलकर यहाँ बसे लोग आज भी अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों को जीवंत बनाए हुए हैं, यह गर्व का विषय है। यह मंच निस्संदेह सामाजिक सौहार्द और साझे भविष्य की मिसाल बनेगा।”
फेथ संस्था की परिकल्पना को साकार करने वाले प्रमुख प्रेरक- समाजसेवी करन गिलहोत्रा और सामाजिक नवप्रवर्तक नवदीप असीजा ने बताया कि यह मंच केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक सतत पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं, परिवारों और पेशेवरों के बीच सामाजिक संवाद, पारस्परिक सहयोग और सांस्कृतिक साझेदारी को सुदृढ़ करना है।
इस सांस्कृतिक समागम में पारंपरिक झूमर जैसे लोकनृत्यों, स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी, और हस्तशिल्प उत्पादों ने आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित “यादों का साझा” सत्र और प्रेरणादायक भाषणों ने उपस्थित जनसमूह को अपनी जड़ों से गहरा जुड़ाव महसूस कराया।
चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में निवास कर रहे फाजिल्का, फिरोजपुर, अबोहर, जलालाबाद ,मुक्तसर और मलोट मूल के बड़ी संख्या में नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे। यह संगम केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पुनर्संवाद की शुरुआत के रूप में उभरा।
“फेथ- साथ हैं तो सब संभव है” की भावना को आत्मसात करते हुए मंच आगे भी सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों की आधारशिला बनेगा।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में, राज्यपाल द्वारा कपिल देव, शुभमन गिल और गुरनाम भुल्लर जैसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई। हालांकि वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनके प्रतिनिधियों ने यह सम्मान ग्रहण किया। “फेथ” जल्द ही ट्राईसिटी में एक और भव्य समारोह आयोजित करेगा, जो इस पहल को और विस्तार देगा