एक दूरदर्शी युग का अंतः राणा ग्रुप के संस्थापक डॉ. रघुबीर सूरी का निधन

Edited By Updated: 07 Jan, 2026 05:59 PM

the end of a visionary era dr raghubir suri founder of the rana group passes

समाज, उद्योग और आध्यात्मिक जगत के लिए यह अत्यंत दुःखद क्षण है कि राणा ग्रुप के संस्थापक डॉ. रघुबीर सूरी का आज निधन हो गया। उनके देहांत के साथ ही दृष्टि, मूल्यों और निःस्वार्थ सेवा का एक युग समाप्त हो गया मानो कोई राजा अपने राज्य को छोड़ गया हो।

नेशनल डेस्क: समाज, उद्योग और आध्यात्मिक जगत के लिए यह अत्यंत दुःखद क्षण है कि राणा ग्रुप के संस्थापक डॉ. रघुबीर सूरी का आज निधन हो गया। उनके देहांत के साथ ही दृष्टि, मूल्यों और निःस्वार्थ सेवा का एक युग समाप्त हो गया मानो कोई राजा अपने राज्य को छोड़ गया हो।

डॉ. रघुबीर सूरी केवल एक उद्योगपति नहीं थे, बल्कि वे संस्थाओं के दूरदर्शी शिल्पकार थे। स्पष्ट सोच और अडिग सिद्धांतों के मार्गदर्शन में उन्होंने राणा ग्रुप की नींव रखी, जो आज राणा हॉस्पिटल, राणा हेरिटेज, रियासत-ए-राणा, राणा मेटल कास्टिंग, राणा इंजीनियरिंग वर्क्स और नवदीप इंडस्ट्रीज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के रूप में स्थापित है।

अपने पूरे जीवन में डॉ. सूरी ने समाज के कल्याण और धर्म के प्रचार के लिए अथक कार्य किया। गहरी आध्यात्मिक आस्था वाले व्यक्ति के रूप में उन्होंने लोगों को सदा धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, सही और गलत के बीच स्पष्ट अंतर समझाया और नैतिकता व सेवा पर आधारित जीवन जीने का संदेश दिया।

सामाजिक और राष्ट्रीय आंदोलनों में उनका योगदान अत्यंत उल्लेखनीय रहा। उन्होंने पाँच वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक के रूप में सेवा दी, सत्याग्रह आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई तथा राम मंदिर आंदोलन में भी समर्पित रूप से जुड़े रहे। एक भक्तिपूर्ण और सिद्धांतनिष्ठ आत्मा के रूप में डॉ. रघुबीर सूरी ने पीढ़ियों से परे सम्मान अर्जित किया।

मृत्यु के बाद भी डॉ. सूरी ने जीवन को प्रकाश दिया। गुरु कृपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीए अश्वनी गर्ग की प्रेरणा से शोकाकुल परिवार ने नेत्रदान के लिए सहमति दी, जिससे दुःख मानवता की सेवा में परिवर्तित हो गया। उनके प्रयासों से पीजीआई चंडीगढ़ की डॉक्टरों की टीम तुरंत बुलाई गई, जिन्होंने सफलतापूर्वक नेत्र संग्रह किया जिससे डॉ. रघुबीर सूरी की दृष्टि सदा के लिए दूसरों के जीवन में जीवित रहेगी।

अंतिम संस्कार के अवसर पर हजारों श्रद्धालु, अनुयायी और शुभचिंतक उपस्थित हुए और समाज, सेवा व धर्म के लिए समर्पित जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!