Edited By Pardeep,Updated: 15 Dec, 2025 10:00 PM

गोवा के एक नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद फरार हुए गौरव लुथरा और सौरभ लुथरा को अब भारत लाया जा रहा है। दोनों भाई मंगलवार को थाईलैंड से दिल्ली पहुंचेंगे। जैसे ही वे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगे, गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम उन्हें तुरंत...
नेशनल डेस्कः गोवा के एक नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद फरार हुए गौरव लुथरा और सौरभ लुथरा को अब भारत लाया जा रहा है। दोनों भाई मंगलवार को थाईलैंड से दिल्ली पहुंचेंगे। जैसे ही वे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगे, गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम उन्हें तुरंत हिरासत में ले लेगी। इसके बाद दोनों को सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेगी, ताकि उन्हें आगे की जांच के लिए गोवा ले जाया जा सके।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर की रात गोवा के अंजुना इलाके में स्थित “बर्च बाय रोमियो लेन” नाइट क्लब में भीषण आग लग गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की जान चली गई थी। इस नाइट क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लुथरा ही हैं, जिन पर लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे हैं।
दिल्ली में होगी कस्टडी, थाईलैंड नहीं जाएगी गोवा पुलिस
अधिकारियों ने साफ किया है कि गोवा पुलिस थाईलैंड नहीं जाएगी। लुथरा बंधुओं की कस्टडी दिल्ली एयरपोर्ट पर ही केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से ली जाएगी। इसके लिए गोवा पुलिस की एक विशेष टीम सोमवार देर रात दिल्ली पहुंच रही है। कस्टडी मिलने के बाद, दोनों आरोपियों को मंगलवार देर रात गोवा ले जाया जा सकता है। वहां उन्हें अंजुना पुलिस स्टेशन लाया जाएगा, जहां उनसे इस मामले में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। संभावना है कि बुधवार को गोवा पुलिस उन्हें मापुसा अदालत में पेश करेगी।
प्रत्यर्पण की प्रक्रिया लगभग पूरी
थाईलैंड से लुथरा बंधुओं को भारत लाने की प्रत्यर्पण प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने थाई प्रशासन को सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए हैं। इसमें पासपोर्ट रद्द होने के बाद जारी किए गए आपातकालीन यात्रा प्रमाण पत्र भी शामिल हैं।
ज्यादातर कानूनी अड़चनें दूर हो चुकी हैं और थाई इमिग्रेशन अधिकारी भारतीय एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं। फिलहाल मामला बैंकॉक की एक स्थानीय अदालत में अंतिम कानूनी समीक्षा के लिए रखा गया है, जो थाई कानून के तहत निर्वासन से पहले जरूरी प्रक्रिया होती है।
फुकेट से हुई थी गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि थाई पुलिस ने भारत के अनुरोध पर फुकेट के एक रिसॉर्ट से दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था। इसके बाद से ही उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई थी। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि गोवा पुलिस की पूछताछ में इस बड़े अग्निकांड से जुड़े कौन-कौन से अहम खुलासे होते हैं और इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई होती है।