Heavy Rain Alert: भीगने को हो जाइए तैयार! इन 33 जिलों में 23 से 25 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी की चेतावनी

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 09:06 AM

the next 72 hours will be wet torrential rain alert in these 33 districts

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 33 से अधिक जिलों में अगले 72 घंटों (23 से 25 जुलाई) तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य हिस्सों...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 33 से अधिक जिलों में अगले 72 घंटों (23 से 25 जुलाई) तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। इस दौरान कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है।

PunjabKesari

किन जिलों में बरसेंगे मेघ?

आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिन 33 जिलों और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

यह भी पढ़ें: Earthquake: लगातार तीसरे दिन कांपी धरती! इस राज्य में भूकंप के झटकों से फैली दहशत

पश्चिमी यूपी: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।

PunjabKesari

पूर्वी और मध्य यूपी: जालौन, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

इन सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

PunjabKesari

खतरे की घंटी: जलभराव और बाढ़ का संकट

मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही विशेषज्ञों ने कुछ संभावित खतरों को लेकर भी आगाह किया है। लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और सड़कों पर फिसलन जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुँचने और नदी-नालों में उफान आने की संभावना भी जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!