Edited By Mansa Devi,Updated: 29 Jun, 2025 02:49 PM

देशभर में 1 जुलाई से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं जो आम लोगों, खासकर करदाताओं, बैंक ग्राहकों, क्रेडिट कार्ड यूजर्स और रेल यात्रियों को सीधे प्रभावित करेंगे। सरकार ने इन नियमों में बदलाव डिजिटल पारदर्शिता और सिस्टम में सुधार के उद्देश्य...
नेशनल डेस्क: देशभर में 1 जुलाई से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं जो आम लोगों, खासकर करदाताओं, बैंक ग्राहकों, क्रेडिट कार्ड यूजर्स और रेल यात्रियों को सीधे प्रभावित करेंगे। सरकार ने इन नियमों में बदलाव डिजिटल पारदर्शिता और सिस्टम में सुधार के उद्देश्य से किए हैं। ऐसे में जरूरी है कि आम नागरिक समय रहते इन बदलावों को समझें और अपनी तैयारी कर लें।
पैन कार्ड के लिए अब आधार अनिवार्य
अब से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य हो गया है। पहले पैन बनवाने के लिए दूसरे डॉक्युमेंट्स जैसे वोटर आईडी या जन्म प्रमाणपत्र मान्य थे, लेकिन 1 जुलाई से सिर्फ आधार को ही वैध पहचान के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
तत्काल रेल टिकट बुकिंग में भी होगा बड़ा बदलाव
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग से संबंधित नियमों में भी बदलाव किया है:
➤ 1 जुलाई से IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार जरूरी होगा।
➤ 15 जुलाई से OTP आधारित आधार सत्यापन भी लागू होगा।
➤ रेलवे एजेंटों को टिकट बुकिंग खुलने के 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।
➤ इसका मकसद टिकट एजेंटों की मनमानी पर रोक लगाना और आम यात्रियों को लाभ देना है।
क्रेडिट कार्ड के नियम
15 जुलाई से एसबीआई के कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर अपने कॉम्प्लीमेंट्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज पर रोक लगा देगा। बताया गया है कि एसबीआई कार्ड एलीट, माइल्स एलीट और माइल्स प्राइम पर इसका असर पड़ सकता है, जो आज के समय में 1 करोड़ रुपये का कवर देते हैं।