तुर्की में भूकंप की तबाही के बाद मलबे में दबी 6 साल की बच्ची को NDRF ने ऐसे बचाया, सामने आया वीडियो

Edited By Yaspal,Updated: 10 Feb, 2023 07:34 AM

this is how ndrf rescued a 6 year old girl buried under the debris

भूकंप प्रभावित तुर्किये में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने गंजियातेप में मलबे से छह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला

नई दिल्लीः भूकंप प्रभावित तुर्किये में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने गंजियातेप में मलबे से छह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ ने बचाव अभियानों के लिए तुर्किये में तीन दल भेजे हैं। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बच्ची को सुरक्षित निकाले जाने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है, ‘‘इस प्राकृतिक आपदा में तुर्किये के साथ हैं। भारत का एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है। भारतीय दल ने आज गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला।''

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे एनडीआरएफ पर गर्व है। तुर्किये में बचाव अभियान में टीम आईएनडी-11 ने गंजियातेप शहर में छह साल की लड़की बेरेन की जान बचाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा मोचन बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''


भारत ने तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद दोनों देशों की मदद के लिए ‘‘ऑपरेशन दोस्त'' शुरू किया है। दोनों देशों में इस भूकंप से 19,300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ कंक्रीट के मलबे तथा अन्य ढांचे को तोड़ने के लिए चिप और मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है तथा उसके पास गहरायी तक जाने वाले रडार हैं जो किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन जैसी मंद आवाज को भी पकड़ लेते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!