Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Jan, 2026 08:21 PM

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों के लेनदेन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। पहले एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज में बढ़ोतरी की गई और अब बैंक ने IMPS (तुरंत पैसे ट्रांसफर) पर भी नई फीस लगाने का फैसला किया है। इन बदलावों...
नेशनल डेस्क: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों के लेनदेन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। पहले एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज में बढ़ोतरी की गई और अब बैंक ने IMPS (तुरंत पैसे ट्रांसफर) पर भी नई फीस लगाने का फैसला किया है। इन बदलावों का असर खासतौर पर उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जो डिजिटल ट्रांजैक्शन और दूसरे बैंकों के एटीएम का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
IMPS ट्रांसफर पर क्या बदलेगा नियम?
SBI के नए IMPS चार्ज 15 फरवरी 2026 से लागू होंगे। बैंक के अनुसार, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और YONO ऐप जैसे डिजिटल चैनल से ₹25,000 तक के IMPS ट्रांसफर पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि, इससे अधिक राशि ट्रांसफर करने पर अब चार्ज देना होगा।
- ₹25,000 से ₹1 लाख तक: ₹2 + GST
- ₹1 लाख से ₹2 लाख तक: ₹6 + GST
- ₹2 लाख से ₹5 लाख तक: ₹10 + GST
यानी छोटी रकम भेजना अब भी फ्री रहेगा, लेकिन बड़ी रकम ट्रांसफर करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
ब्रांच से IMPS करने वालों को राहत
अगर ग्राहक SBI की शाखा में जाकर IMPS ट्रांसफर करते हैं, तो उनके लिए कोई नया बदलाव नहीं किया गया है। ब्रांच से IMPS पर पहले की तरह ₹2 से ₹20 + GST तक का चार्ज ही लागू रहेगा।
इन खातों पर नहीं लगेगा नया IMPS चार्ज
SBI ने कुछ विशेष सैलरी पैकेज और सेविंग अकाउंट को IMPS चार्ज से छूट दी है। इनमें DSP, PMSP, ICSP, CGSP, PSP, RSP अकाउंट, Shaurya Family Pension Account और SBI Rishtey Family Savings Account शामिल हैं। इन खातों के ग्राहकों को IMPS पर अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
IMPS से जुड़ी जरूरी बातें
- IMPS की रोजाना ट्रांसफर लिमिट: ₹5 लाख
- यह रियल-टाइम ट्रांसफर है, पैसा भेजने के बाद वापस नहीं लिया जा सकता
- बैंक सलाह देता है कि ट्रांसफर से पहले लाभार्थी की जानकारी अच्छी तरह जांच लें
ATM चार्ज में भी पहले हो चुका है बदलाव
IMPS से पहले SBI ने 1 दिसंबर 2025 से ATM और ADWM चार्ज में बदलाव किया था। यह 2025 में ATM शुल्क से जुड़ा दूसरा बड़ा अपडेट माना जा रहा है।
किन ग्राहकों को ज्यादा चार्ज देना होगा?
- सेविंग अकाउंट: दूसरे बैंकों के ATM पर फ्री लिमिट के बाद
- कैश विड्रॉल: ₹23 + GST
- नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन: ₹11 + GST
- सैलरी अकाउंट: पहले अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन, अब महीने में सिर्फ 10 फ्री
- करंट अकाउंट: हर ट्रांजैक्शन पर बढ़ा हुआ चार्ज
किसे मिलेगी छूट?
- KCC अकाउंट: दूसरे बैंकों के ATM पर अनलिमिटेड फ्री
- BSBD अकाउंट: कोई बदलाव नहीं
- कार्डलेस कैश विड्रॉल: SBI और अन्य बैंकों के ATM पर फ्री
चार्ज से कैसे बचें?
SBI की सलाह है कि ग्राहक बैंक के 63,000 से अधिक ATM और ADWM का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सकता है। नए नियम साफ संकेत देते हैं कि अब डिजिटल ट्रांजैक्शन और ATM इस्तेमाल करते समय ज्यादा सतर्क और समझदारी से प्लानिंग करना जरूरी हो गया है। छोटी रकम पर IMPS भले ही फ्री हो, लेकिन बड़ी ट्रांजैक्शन और दूसरे बैंकों के ATM का इस्तेमाल अब जेब पर असर डाल सकता है।