Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Jul, 2025 11:13 AM

अगर आप गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। 1 अगस्त से इस 91 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना महंगा हो जाएगा क्योंकि अब यात्रियों को टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक...
नेशनल डेस्क। अगर आप गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। 1 अगस्त से इस 91 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना महंगा हो जाएगा क्योंकि अब यात्रियों को टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इसकी घोषणा कर दी है और टोल दरों की लिस्ट भी जारी की है।
जानें किस वाहन पर कितना लगेगा टैक्स?
कल यानी 1 अगस्त से एक्सप्रेसवे पर चलने वाली सभी गाड़ियों को टोल टैक्स देना होगा। यह टैक्स एक तरफ के सफर के लिए तय किया गया है। यहां दरों की पूरी जानकारी दी गई है:
➤ दोपहिया गाड़ियां: ₹140
➤ कार, जीप और वैन: ₹285
➤ हल्की कमर्शियल गाड़ियां: ₹440
➤ बस और ट्रक: ₹840
➤ भारी वाहन (जैसे निर्माण मशीनें): ₹1335
➤ सबसे बड़े वाहन: ₹1745
वापसी के सफर और मासिक पास पर मिलेगी छूट
यह भी पढ़ें: Fighter Jet Crash Video: कैलिफोर्निया में अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने छलांग लगाकर बचाई जान
UPEIDA ने यात्रियों के लिए कुछ छूटों का भी ऐलान किया है:
➤ 24 घंटे के अंदर वापसी: अगर कोई गाड़ी उसी दिन यानी 24 घंटे के भीतर वापसी करती है तो उसे पूरा टोल नहीं देना होगा। ऐसे में 60 फीसदी की छूट मिलेगी। उदाहरण के लिए अगर एक तरफ का टोल ₹100 है तो दोनों तरफ का कुल ₹160 देना होगा (₹100 + ₹60)।
➤ मासिक पास (20+ यात्राएं): जो लोग महीने में 20 बार या उससे ज्यादा बार इस एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते हैं उन्हें कुल टोल राशि पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी। यानी उन्हें तय दर का केवल 80 फीसदी ही भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! 2 से 6 अगस्त तक इन जिलों में होगी झमाझम बरसात, बिगड़ेगा मौसम का मिज़ाज
कनेक्टिविटी में आया है सुधार
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे ने गोरखपुर और आजमगढ़ के आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार किया है। इसके अलावा लखनऊ जाने वाले यात्रियों को भी इस एक्सप्रेसवे से काफी राहत मिली है जिससे यात्रा का समय कम हो गया है।
अधिक जानकारी के लिए यात्री UPEIDA की वेबसाइट https://upeida.up.gov.in पर जा सकते हैं।