Breaking




TVS लॉन्च करने जा रहा नए इंजन के साथ दो बाइक्स, जानें क्या होगा बदलाव

Edited By Rahul Rana,Updated: 25 Jun, 2025 04:01 PM

tvs is going to launch 2 bikes with new engines

टीवीएस मोटर अपने बाइक पोर्टफोलियो को ताज़ा करने जा रही है। कंपनी जल्द ही Apache RTR 160 2V और RTR 180 मॉडलों को नए ग्राफिक्स और कुछ अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में लाने वाली है।

National Desk : टीवीएस मोटर अपने बाइक पोर्टफोलियो को ताज़ा करने जा रही है। कंपनी जल्द ही Apache RTR 160 2V और RTR 180 मॉडलों को नए ग्राफिक्स और कुछ अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में लाने वाली है। इस बात का संकेत ब्रांड ने हाल ही में एक नया टीजर जारी करके दिया है। खास बात यह है कि Apache RTR 160 2V और Apache RTR 180 के इंजन में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। अगर आप बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यहां हम आपको इन मॉडलों के बारे में कुछ खास जानकारियाँ दे रहे हैं, ताकि आप जान सकें कि इनमें क्या नया और रोचक मिलेगा।


इंजन में हो सकता है बदलाव
अपडेटेड TVS Apache RTR 160 2V और Apache RTR 180 अब नए OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुसार तैयार किए गए हैं। इंजन के प्रदर्शन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। TVS Apache RTR 160 2V में 159.7 सीसी का एयर-कूल्ड SOHC इंजन लगा है, जो स्पोर्ट मोड में 16.04 पीएस की पावर और 13.85 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। वहीं, रेन और अर्बन मोड में पावर और टॉर्क क्रमशः 13.32 पीएस और 12.7 एनएम तक कम हो जाते हैं। इन दोनों बाइक्स के इंजन में ही अपडेट किया जाएगा, जबकि डिज़ाइन, फीचर्स और इंटीरियर में खास बदलाव नहीं किए जाएंगे। हालांकि, इन बाइक्स की कीमतों में थोड़ा बदलाव हो सकता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए TVS Apache RTR 160 2V और Apache RTR 180 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ-साथ EBS और BA जैसे एडवांस्ड ब्रेकिंग फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : जानिए कौन हैं जाह्नवी डांगेती, जो 2029 में 23 साल की बेटी अंतरिक्ष में रचेगी इतिहास


कीमतों का खुलासा अभी नहीं
कीमतों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। यह देखना बाकी है कि अपडेटेड मॉडल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी होगी या नहीं। कीमतों का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि बाइक में कितने और किस प्रकार के अपडेट किए गए हैं। यदि बदलाव मुख्यतः बाहरी लुक या कॉस्मेटिक सुधार तक सीमित रहते हैं, तो कीमतें पहले जैसी ही बनी रह सकती हैं। फिलहाल, TVS Apache RTR 160 2V की शुरुआती कीमत 1,21,420 रुपये है। वहीं, SmartXonnect टेक्नोलॉजी वाला वेरिएंट 1.29 लाख रुपये में उपलब्ध है, और टॉप-स्पेक रेसिंग एडिशन की कीमत 1,30,520 रुपये है। इसके मुकाबले, TVS Apache RTR 180 ‘RM Disc BT’ सिंगल वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये रखी गई है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!