जानिए कौन हैं जाह्नवी डांगेती, जो 2029 में 23 साल की बेटी अंतरिक्ष में रचेगी इतिहास

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 01:03 PM

know who is jahnavi dangeti who is a 23 year

जाह्नवी डांगेती आज हर उस युवा के लिए प्रेरणा हैं जो अंतरिक्ष विज्ञान, इंजीनियरिंग या अनुसंधान के क्षेत्र में बड़ा सपना देखता है। उनकी यात्रा यह साबित करती है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी सितारों तक पहुंच सकता है।

नेशनल डेस्क: भारत की एक और बेटी अंतरिक्ष के क्षेत्र में नया इतिहास रचने जा रही है। आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के पलाकोल्लू शहर की रहने वाली 23 वर्षीय जाह्नवी डांगेती को अमेरिका की निजी अंतरिक्ष एजेंसी टाइटन स्पेस इंडस्ट्रीज ने अपने 2029 के अंतरिक्ष मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट के रूप में चयनित किया है।

शिक्षा और प्रशिक्षण की शुरुआत
जाह्नवी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गोदावरी जिले में पूरी की और बाद में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली। अब उन्हें 2025 से शुरू होने वाले टाइटन स्पेस के उद्घाटन बैच में शामिल किया गया है, जहाँ वो तीन वर्षों तक अंतरिक्ष यात्री बनने की कड़ी ट्रेनिंग लेंगी।

PunjabKesari

5 घंटे की स्पेस फ्लाइट, वैज्ञानिक मिशन में योगदान
जाह्नवी जिस मिशन का हिस्सा बनेंगी, वह 2029 में अंतरिक्ष में 5 घंटे की ऑर्बिटल उड़ान होगी। यह मिशन मानव अंतरिक्ष उड़ान और वैज्ञानिक अनुसंधान में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस उड़ान का नेतृत्व नासा के अनुभवी रिटायर्ड अंतरिक्ष यात्री कर्नल विलियम मैकआर्थर जूनियर करेंगे।

पहले भी रच चुकी हैं कीर्तिमान
साल 2022 में जाह्नवी ने पोलैंड के एनालॉग एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण लेकर सबसे कम उम्र की भारतीय और विदेशी महिला एनालॉग अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव हासिल किया था। उन्होंने नासा और अन्य अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया है।

PunjabKesari

पुरस्कार और सम्मान
जाह्नवी को उनकी उपलब्धियों के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, जैसे:
➤ नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज – पीपल्स चॉइस अवॉर्ड
➤ इसरो द्वारा यंग अचीवर अवॉर्ड
➤ अंतरराष्ट्रीय खगोल शोध परियोजनाओं में सक्रिय योगदान


सीएम जगन रेड्डी ने दी बधाई
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने जाह्नवी को उनके चयन पर बधाई दी और कहा कि यह पूरे भारत और खासकर आंध्रप्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!