11 वर्षीय दलित बच्चे को दो युवकों ने बनाया शिकार, पहले मारा फिर थूक कर चटवाया... रो-रो कर बच्चे ने सुनाई आपबीती

Edited By Updated: 30 Aug, 2025 10:55 AM

two young men made an 11 year old dalit child their victim

राजस्थान के अलवर में 11 साल के एक दलित बच्चे के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। गांव के दो युवकों ने बच्चे को रोककर न सिर्फ पीटा, बल्कि उसे जमीन पर थूककर चटवाने और गाली देने के लिए भी मजबूर किया। आरोपी उसे खेत में ले जाकर कपड़े उतरवाने लगे, तभी...

नेशनल डेस्क : राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां 11 साल के एक दलित बच्चे को गांव के युवकों ने न सिर्फ पीटा बल्कि उसे अपमानित भी किया।

क्या है पूरा मामला?

घटना 29 अगस्त की शाम की है। जानकारी के अनुसार, पीपलखेड़ा गांव का रहने वाला 11 वर्षीय बच्चा अपनी साइकिल से खेतों की ओर गया था। रास्ते में दो युवक बाइक से आए और उसे रोक लिया। दोनों युवक नशे में थे और बच्चे के साथ मारपीट करने लगे। फिर युवकों ने जमीन पर थूककर बच्चे से जबरन चटवाया। इतना ही नहीं, उसे गालियां भी दीं और पैरों में गिरकर माफी मांगने के लिए भी मजबूर किया।

यह भी पढ़ें - धमकी देकर ले जाता था होटल, फिर निर्वस्त्र कर करवाता था उठक-बैठक... Bsc छात्रा ने सुनाई आपबीती

खेत में ले जाकर उतरवाए कपड़े

बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे को चाकू दिखाकर बाजरे के खेत में ले गए। वहां उन्होंने कपड़े उतरवाए और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर आरोपी वहां से तुरंत भाग गए।

रोता हुआ बच्चा पहंचा घर

घबराया और रोता हुआ बच्चा घर पहुंचा और पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद परिवार ने खेड़ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपीयों की पहचान  विजेंद्र पुत्र अतर सिंह गुर्जर और विकास पुत्र देवी मीणा, निवासी पीपलखेड़ा, के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अब आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!