Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Jan, 2026 07:23 PM

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 23 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन राज्य के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और सहायता-प्राप्त स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। जारी सूची के अनुसार, इस अवकाश में न सिर्फ बच्चों बल्कि शिक्षकों और...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 23 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन राज्य के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और सहायता-प्राप्त स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। जारी सूची के अनुसार, इस अवकाश में न सिर्फ बच्चों बल्कि शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को भी छुट्टी मिलेगी।
लगातार चल रहा है छुट्टियों का सिलसिला
नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का दौर जारी है। इससे पहले 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। इसके बाद स्कूल दोबारा खुले जरूर, लेकिन ठंड और मौसम की वजह से कई जिलों में फिर से छुट्टियां घोषित करनी पड़ीं। एक दर्जन से अधिक जिलों में 18 जनवरी तक स्कूल बंद रखे गए हैं, जबकि कुछ जिलों में 20 जनवरी तक अवकाश बढ़ाया गया है।
23 जनवरी को क्यों रहेगा अवकाश?
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, 23 जनवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर प्रदेशभर के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही, इसी दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनाई जाती है, जिसे लेकर कई राज्यों में अवकाश घोषित किया जाता है।
अन्य राज्यों में भी छुट्टी की संभावना
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में पहले से ही अवकाश रहता है। उत्तर प्रदेश में भी शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश सूची के अनुसार 23 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे। कुल मिलाकर, बच्चों और अभिभावकों के लिए यह एक और राहत भरी खबर है, क्योंकि ठंड के बीच उन्हें फिर से स्कूल जाने से कुछ दिन का आराम मिलने वाला है।