अमेरिका अटलांटिक के ऊपर से चीनी गुब्बारे को मार गिराने पर कर रहा विचार

Edited By Parveen Kumar,Updated: 05 Feb, 2023 02:51 AM

us considering shooting down chinese balloon over atlantic

बाइडन प्रशासन अमेरिकी सेना पर निगरानी रखने के संदेह वाले एक बड़े चीनी गुब्बारे को मार गिराने की योजना पर विचार कर रहा है।

नेशनल डेस्क : बाइडन प्रशासन अमेरिकी सेना पर निगरानी रखने के संदेह वाले एक बड़े चीनी गुब्बारे को मार गिराने की योजना पर विचार कर रहा है। गुब्बारे को वह अटलांटिक सागर के ऊपर से एक ऐसे स्थान पर मार गिराएगा जहां इसके बचे हुए हिस्सों को वह बरामद कर सके। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अभी तक कोई अंतिम निर्णय लिया गया है या नहीं। गुब्बारे के बारे में एक संवाददाता के सवाल के जवाब में शनिवार को एक संक्षिप्त टिप्पणी में बाइडन ने कहा, “हम इस पर निगरानी रखे हुए हैं।” गुब्बारे को शनिवार सुबह उत्तरी कैरोलिना के ऊपर देखा गया क्योंकि यह अटलांटिक तट के पास था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

171/5

15.0

Gujarat Titans

214/4

20.0

Chennai Super Kings win by 5 wickets (DLS Method)

RR 11.40
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!