Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 May, 2025 08:01 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा, जो आतंकी हमले सहता रहे। अब अगर कोई एक मारेगा तो जवाब पत्थर से मिलेगा।
नेशलन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा, जो आतंकी हमले सहता रहे। अब अगर कोई एक मारेगा तो जवाब पत्थर से मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत अब न्यूक्लियर धमकियों से नहीं डरता। देश की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 100 किलोमीटर अंदर तक करारा जवाब दिया है और आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय सेना ने इस बार सिर्फ जवाब नहीं दिया बल्कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर तक पहुंचकर उन्हें पूरी तरह खत्म कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में 100 किलोमीटर अंदर तक घुसकर 9 बड़े आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि सेना की बहादुरी की वजह से आज हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा है।
न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरता भारत
अमित शाह ने कहा कि पहले कई लोग डरते थे कि पाकिस्तान के पास न्यूक्लियर बम है। उनकी धमकियों से भारत दब जाएगा, लेकिन अब भारत बदल चुका है। हमारी तीनों सेनाओं ने जवाब दिया है कि अगर कोई आंख उठाएगा तो भारत पलटकर उसका खात्मा करेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया आज भारत की सैन्य सटीकता और प्रधानमंत्री मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति की सराहना कर रही है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत हुआ आक्रामक
गृह मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे, हमला करते थे और भाग जाते थे, लेकिन भारत जवाब नहीं देता था। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद हालात बदले। उन्होंने कहा, “उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और अब पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया गया कि वे अब कांपते हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर एक रणनीतिक जीत
अमित शाह ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, वहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी, हथियार जमा किए जाते थे और भारत में भेजने की तैयारी होती थी। उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन दुनिया के लिए भी एक उदाहरण बन गया है।
भारत की सैन्य ताकत से कांप रहा पाकिस्तान
गृह मंत्री ने दावा किया कि आज पाकिस्तान डरा हुआ है। उसकी सीमा के भीतर घुसकर एयरबेस तबाह किए गए, आतंकी कैंप खत्म कर दिए गए। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत हो चुका है कि अब कोई देश भारत की सीमाओं की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।