24 जून तक सुहावना रहेगा मौसम, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल...IMD ने जारी किया अलर्ट

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Jun, 2025 02:22 PM

weather will remain pleasant till june 24 clouds will rain in these states

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में हो रही बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 24 जून तक मौसम सुहावना बने रहने की संभावना जताई है। गुरुवार के लिए दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ येलो...

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में हो रही बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 24 जून तक मौसम सुहावना बने रहने की संभावना जताई है। गुरुवार के लिए दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक मानसून दिल्ली समेत उत्तर भारत के और इलाकों में पहुंच सकता है।

आज का मौसम – तापमान और हवाएं
अधिकतम तापमान: 34 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 23 डिग्री सेल्सियस
तेज हवाएं: 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं

दिल्ली में बारिश से प्रदूषण में सुधार
बारिश के बाद राजधानी की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया। गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत AQI 153 रिकॉर्ड किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है। दिल्ली के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता इस प्रकार रही-पूसा में 113, पंजाबी बाग में100, नॉर्थ कैंपस में 104 रही।

ये भी पढ़ें...
5 साल के रिलेशनशिप के बाद गर्लफ्रेंड ने जताई शादी की इच्छा, बॉयफ्रेंड बोला- गोवा जाकर करेंगे शादी और फिर जंगल में...


उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश की संभावना
यूपी के कई हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है। काशी, चंदौली, जौनपुर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ, हरदोई, संभल, झांसी, जालौन और अमेठी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लखनऊ और रायबरेली में तेज बारिश का अनुमान है।

बिहार में मानसून सक्रिय, कई जिलों में अलर्ट
पटना, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और अररिया जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने किसानों और नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

राजस्थान, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी प्रभाव
राजस्थान के जयपुर, डूंगरपुर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चुरू और सीकर में हल्की वर्षा का अनुमान

इन राज्यों में ऑरेज अलर्ट जारी
असम, मणिपुर, सिक्किम और त्रिपुरा में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सफर पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!