Edited By Pardeep,Updated: 06 Jan, 2026 06:15 AM

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन फरवरी महीने में अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में...
नेशनल डेस्कः टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन फरवरी महीने में अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में बड़े और भव्य स्तर पर होगी, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता दिया गया है।
वायरल रील ने बढ़ाया उत्साह
हाल ही में शिखर धवन, उनकी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन और भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक मजेदार रील सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुई है। इस रील को अब तक 12 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इस वीडियो में शिखर धवन, चहल को संतरे की फांक खिलाते हुए मजाक में कहते हैं, “तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा, पहले मेरी शादी तो हो जाए!” इस पर चहल हैरानी से पूछते हैं, “पापा आपकी शादी?” तभी शिखर हंसते हुए सोफी का परिचय कराते हैं और कहते हैं, “ये है तेरी तीसरी मम्मी!” इस मजेदार अंदाज ने फैंस को खूब हंसाया और शादी की खबरों को और पुख्ता कर दिया।
फरवरी में बजेगी शहनाई
शिखर धवन अपनी बेबाक और खुले विचारों वाली सोच के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में NDTV को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें खुशी मिलती है जब लोग उनकी रील्स देखकर हंसते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कई रील्स को 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
धवन ने साफ कहा कि वह अपनी जिंदगी के हर पहलू — क्रिकेट, निजी जीवन और भविष्य की योजनाओं — पर खुलकर बात करना पसंद करते हैं।
ऑटोबायोग्राफी और बॉलीवुड की चाह
शिखर धवन ने हाल ही में अपनी आत्मकथा ‘The One: Cricket, My Life and More’ का भी अनावरण किया है। इस मौके पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उन्हें बॉलीवुड से कोई ऑफर मिला, तो वह फिल्मों में काम करने के लिए भी तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया और उम्मीद जताई कि विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे करेंगे।
कौन हैं शिखर धवन की होने वाली दुल्हन सोफी शाइन?
शिखर धवन काफी समय से आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं। पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अलग-अलग क्रिकेट मैचों, पार्टियों और सोशल मीडिया पर यह जोड़ी लगातार साथ नजर आती रही है। 5 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर शिखर ने सोफी के साथ खास पोस्ट साझा की थी। अपनी ऑटोबायोग्राफी के लॉन्च के दौरान भी वह दोस्तों और मीडिया के सामने सोफी के साथ खुले तौर पर दिखाई दिए। सोफी शाइन आयरलैंड के लिमरिक शहर की रहने वाली हैं।
फिलहाल सोफी शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं, जो ‘दा वन स्पोर्ट्स’ की परोपकारी शाखा है।
शिखर की पहली शादी और नई शुरुआत
शिखर धवन की पहली शादी आएशा मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा भी है। बाद में दोनों का तलाक हो गया, लेकिन शिखर उस रिश्ते से आगे बढ़ चुके हैं और अपनी जिंदगी में खुश नजर आते हैं। खास बात यह है कि वह अपनी पिछली जिंदगी को लेकर किसी तरह का बोझ नहीं रखते और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते दिखते हैं।
शादी की तैयारियां जोरों पर
फरवरी में होने वाली इस शादी की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। शिखर धवन खुद हर छोटी-बड़ी व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं, ताकि शादी में कोई कमी न रह जाए। यह शादी न सिर्फ परिवार, बल्कि दोस्तों और फैंस के लिए भी खास होने वाली है। शिखर और सोफी दोनों ही अपनी जिंदगी की इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं और फैंस को भी अब ‘गब्बर’ की शादी का बेसब्री से इंतजार है।