गेहूं व चावल की खरीद के लिए साप्ताहिक ई-निविदाएं आमंत्रित

Edited By Updated: 22 Sep, 2023 05:41 PM

weekly e tenders invited for purchase of wheat and rice

गेहूं व चावल की खरीद के लिए साप्ताहिक ई-निविदाएं आमंत्रित

चंडीगढ़, 22 सितंबर-(अर्चना सेठी) भारतीय खाद्य निगम में खाद्यान्नों की मुद्रास्फीति और प्रचलित कीमतों को कम करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए खुले बाजार बिक्री  योजना  (ओएमएसएस) के तहत हरियाणा में गेहूं व चावल की खरीद के लिए डिजिटल मोड पर निविदाएं आमंत्रित की हैं।

 
निगम के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा क्षेत्र में पहले ही 1,08,080 मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री की जा चुकी है। योजना के तहत आटा मिले गेहूं उत्पादों के निर्माता /प्रोसेसर/गेंहू के अंतिम उपयोगकर्ता भाग ले सकते हैं और उन्हें एम.जे. पोर्टल पर अपनी बोली अपलोड करनी होगी। इस माह 50,000 मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश की गई है जिसे आगामी माह के लिए बढ़ाया जा सकता है।  निगम के भूना, बास, रतिया, टोहाना, नारनौंद, भट्टू, बवानी खेड़ा, रादौर, उकलाना, निगढू, मुस्तफाबाद, पुण्डरी, कलायत, गोहाना, बेरी, नरवाना और बहादुरगढ़ स्थित वेयरहाउस से 12,000 मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री की जाएगी।

 
उन्होंने बताया कि इस प्रकार, चावल के उत्पादों के व्यापारी/थोक खरीदार निर्माताओं के लिए हरियाणा ने 10,000 मीट्रिक टन चावल की बिक्री की पेशकश की है। बोलीदाता स्वयं को सूचीबद्ध करने के लिए एम.जे. या वैबसाइट http://www.valuejunction.in/fci/ पर अवलोकन कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए 1800 102 7136 हैल्प लाइन नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!