पश्चिम बंगालः शुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग

Edited By Updated: 05 Jul, 2022 10:39 PM

west bengal shubhendu adhikari wrote a letter to home minister amit shah

भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है और हाल ही में राज्य के कुछ हिस्सों में हुए देसी बम विस्फोटों की एनआईए जांच...

नेशनल डेस्कः भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है और हाल ही में राज्य के कुछ हिस्सों में हुए देसी बम विस्फोटों की एनआईए जांच की मांग की है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा कि राज्य "विस्फोटकों के भंडार" में बदल गया है, और "देसी बम का उत्पादन तेजी से बढ़ता कुटीर उद्योग बन गया है"।

अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘विस्फोटकों की मात्रा- 28,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और 81,000 डेटोनेटर पिछले सप्ताह बीरभूम में बरामद हुए- एक पूरे शहर को उड़ाने के लिए पर्याप्त हैं। मैंने माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को पत्र लिखकर उनसे मामलों की जांच एनआईए से कराने का अनुरोध किया है।''

उनके पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "शुभेन्दु अधिकारी जितना चाहें उतने पत्र लिख सकते हैं। लेकिन तथ्य यह है कि पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही है। और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति देश के अन्य हिस्सों, खासकर भाजपा शासित राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!