18 Carat Gold: सिर्फ 24 नहीं, 18 कैरेट गोल्ड में भी छिपा है राज! जानें इसमें किस चीज की होती है मिलावट और क्यों है ये सबसे बेस्ट?

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 11:27 AM

what is 18 carat gold know what is adulterated in it

सोने के बढ़ते दामों के कारण 18 कैरेट सोना अब ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गया है। जब 24 कैरेट सोना ₹1,10,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है तो लोग हीरे और रत्नों वाली ज्वैलरी के लिए 18 कैरेट गोल्ड को ज्यादा पसंद कर रहे हैं...

नेशनल डेस्क। सोने के बढ़ते दामों के कारण 18 कैरेट सोना अब ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गया है। जब 24 कैरेट सोना ₹1,10,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है तो लोग हीरे और रत्नों वाली ज्वैलरी के लिए 18 कैरेट गोल्ड को ज्यादा पसंद कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि 18 कैरेट सोने में क्या मिलाया जाता है और यह क्यों इतना लोकप्रिय है? आइए जानते हैं इसका पूरा सच।

क्या होता है 18 कैरेट सोना?

18 कैरेट सोना असल में 75% शुद्ध सोना और 25% अन्य धातुओं का मिश्रण होता है। इसमें आमतौर पर तांबा, चांदी और जिंक जैसी धातुएं मिलाई जाती हैं। ये धातुएं सोने को मजबूती देती हैं जिससे रोजमर्रा की ज्वैलरी टिकाऊ बनती है।

PunjabKesari

इसके उलट 24 कैरेट सोना 100% शुद्ध होता है लेकिन बहुत नरम होने के कारण इससे बनी ज्वैलरी आसानी से मुड़ या टूट सकती है। यही वजह है कि 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल ज्यादातर सिक्कों या बिस्किट जैसे निवेश के लिए होता है न कि पहनने वाले गहनों के लिए।

यह भी पढ़ें: जानलेवा लापरवाही! एक सेकंड की छोटी सी चूक से हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

धातुओं से कैसे बदलता है रंग और बनावट?

18 कैरेट सोने में मिलाई जाने वाली धातुएं इसका रंग और बनावट भी बदल देती हैं:

PunjabKesari

तांबा: तांबा मिलाने से सोना लालिमा लिए हुए दिखता है जिसे रोज गोल्ड कहते हैं।

यह भी पढ़ें: Boyfriend On Rent: सिर्फ रेंट दो और BF लो... महिलाओं की तन्हाई मिटाने आया 'रेंटल बॉयफ्रेंड' ट्रेंड, यहां मिलती है खास सर्विस

चांदी: चांदी मिलाने पर सोने में हल्की चमक और हल्का पीला रंग आता है।

जिंक: जिंक और अन्य धातुएं सोने की मजबूती को और बढ़ाती हैं।

PunjabKesari

18 कैरेट गोल्ड से कौन-कौन सी ज्वैलरी बनती है?

18 कैरेट सोना उन सभी गहनों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है जिन्हें रोजाना पहना जाता है। यह झुमके, अंगूठी, कंगन, हार और खास तौर पर हीरे और रत्नों वाली ज्वैलरी के लिए सबसे बेहतर है। यह रत्नों को मजबूती से पकड़ता है और उन्हें गिरने से बचाता है।

यह न सिर्फ 24 और 22 कैरेट सोने से सस्ता होता है बल्कि अपनी मजबूती के कारण लंबे समय तक चलता है। इसलिए जो लोग स्टाइल, मजबूती और बजट तीनों को ध्यान में रखते हुए गहने खरीदना चाहते हैं उनके लिए 18 कैरेट सोना एक शानदार विकल्प है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!