Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Oct, 2025 06:14 PM

वृंदावन में मंगलवार का दिन भक्तिमय माहौल में बदल गया, जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अचानक श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
नेशलन डेस्क: वृंदावन में मंगलवार का दिन भक्तिमय माहौल में बदल गया, जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अचानक श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
बताया जा रहा है कि प्रेमानंद महाराज इन दिनों अस्वस्थ हैं, जिसके चलते वे अपने भक्तों से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री का यह दौरा किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए नहीं, बल्कि पूरी तरह व्यक्तिगत भेंट के लिए था।
आश्रम पहुंचने पर बागेश्वर बाबा ने भीड़ में मौजूद भक्तों का अभिवादन किया और महाराज जी को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद दोनों संतों के बीच एक आध्यात्मिक वार्तालाप हुआ।
बागेश्वर बाबा ने महाराज जी से कहा, “मैं मायाजाल में मुंबई में फंसा था, अब भगवान की कृपा से आपके दर्शन का सौभाग्य मिला।” इस पर प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, “भगवान के पार्षद मायाजाल से जीवों को मुक्त करने ही जाते हैं। आप जहां भी जाएं, वहां भगवत नाम की गर्जना करें, वही सच्ची मुक्ति का मार्ग है।”
धीरेंद्र शास्त्री ने इस अवसर पर महाराज जी को अपनी दिल्ली से वृंदावन तक चलने वाली ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के लिए आमंत्रित किया, जो 16 नवंबर तक चलेगी। विदाई के समय उन्होंने कहा, “आप जैसे महापुरुषों की कृपा हम सब पर बनी रहे।”
जानकारी के अनुसार प्रेमानंद महाराज किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और फिलहाल उनकी रात्रिकालीन पदयात्रा अस्थायी रूप से बंद है। बताया जा रहा है कि उनकी सप्ताह में पांच दिन डायलसिस हो रही है, जिससे उनके दर्शन के इच्छुक भक्तों में निराशा का भाव है। फिर भी, महाराज जी का कहना है कि “भक्ति की राह कभी रुकती नहीं- शरीर थक सकता है, आत्मा नहीं।”