रेस्टोरेंट में मिलने पहुंचा तो पत्नी ही निकली इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेंड, अय्याश पति बेनकाब, जानें पूरा मामला

Edited By Updated: 20 May, 2025 10:02 PM

when i went to meet him in restaurant it was my wife who turned out to be there

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति की चालाकी और धोखेबाज़ी का भंडाफोड़ किया। पति शादीशुदा होने के बावजूद खुद को अविवाहित बताकर सोशल मीडिया पर युवतियों से...

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति की चालाकी और धोखेबाज़ी का भंडाफोड़ किया। पति शादीशुदा होने के बावजूद खुद को अविवाहित बताकर सोशल मीडिया पर युवतियों से नज़दीकियां बढ़ा रहा था। लेकिन उसकी साजिश को उसी की पत्नी ने बड़ी ही होशियारी से उजागर कर दिया।

23 वर्षीय महिला की शादी साल 2023 में विनय (बदला हुआ नाम), जो कि एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन है, से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे पति की आदतें पत्नी को खटकने लगीं। विनय देर रात तक मोबाइल पर व्यस्त रहता, कॉल्स लेने के लिए अक्सर बाहर चला जाता, और मोबाइल में पासवर्ड लगाकर हर बात छिपाने लगा। इसके साथ ही, वह अक्सर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर घंटों समय बिताता, जिससे पत्नी को उस पर शक होने लगा।

पत्नी की सूझबूझ से खुला राज

पति की संदिग्ध गतिविधियों से परेशान होकर पत्नी ने उसकी सच्चाई जानने का फैसला किया। उसने अपनी बहन की आईडी पर नया मोबाइल नंबर लिया और एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। उस अकाउंट पर एक आकर्षक युवती की डीपी लगाकर उसने विनय को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। कुछ ही मिनटों में रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली गई, और धीरे-धीरे चैटिंग का सिलसिला शुरू हो गया।

करीब दो महीने तक पत्नी ने “इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड” बनकर अपने ही पति से प्रेम-वार्तालाप किया। वह इतनी सतर्क रही कि बात करते समय अपनी बहन से वॉयस कॉल करवाती थी, ताकि आवाज से पति को कोई शक न हो।

रेस्टोरेंट में हुआ आमना-सामना

जब पति की हरकतें हद से बढ़ने लगीं, तो पत्नी ने आखिरी कदम उठाया। इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड बनकर उसने विनय को एक रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया। अतुल बिना झिझक तैयार हो गया और तय समय पर मिलने पहुंच गया। लेकिन जैसे ही उसने सामने अपनी पत्नी को देखा, उसके होश उड़ गए।

पहले तो विनय ने झूठ बोलने की कोशिश की कि वह किसी क्लाइंट से मिलने आया है, लेकिन पत्नी ने मोबाइल की चैट हिस्ट्री और रिकॉर्डिंग दिखाकर उसकी पोल खोल दी।

मामला पहुंचा महिला थाने

घटना के बाद रेस्टोरेंट में दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो महिला थाने तक पहुंच गया। पत्नी ने पति पर भावनात्मक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया, वहीं पति ने खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित बताया और अलग होने की बात कही।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों को परामर्श केंद्र भेजा, जहां काउंसलर महेंद्र शुक्ला ने एक महीने तक दोनों की काउंसलिंग की।

समझौते से बच गई शादी

काउंसलिंग के दौरान पति ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसा दोबारा न करने का वादा किया। पत्नी ने भी उसे एक मौका देने का निर्णय लिया। दोनों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझाया और साथ में घर लौट गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!