Edited By Sahil Kumar,Updated: 04 Jan, 2026 01:58 PM

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए 26/11 आतंकी हमलों के कथित मास्टरमाइंड को पाकिस्तान से भारत लाने की मांग की। उन्होंने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में कार्रवाई के अपने दावे...
नेशनल डेस्कः एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि जब अमेरिका कथित तौर पर विदेशी धरती पर कार्रवाई कर सकता है, तो भारत अब तक 26/11 के कथित मास्टरमाइंड को पाकिस्तान से वापस लाने में क्यों असफल रहा।
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओवैसी ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अगुवाई में अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके देश से गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया है। इसी कथित कार्रवाई का हवाला देते हुए ओवैसी ने सवाल उठाया कि भारत अब तक 26/11 हमलों की साजिश रचने वालों के खिलाफ निर्णायक कदम क्यों नहीं उठा सका।
ओवैसी ने कहा, “अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके देश से अगवा कर अमेरिका ले जा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जाकर 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड को भारत वापस क्यों नहीं ला सकते?”
अपने भाषण में आगे उन्होंने प्रधानमंत्री से पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई कर आतंकियों को भारत लाने की अपील की। ओवैसी ने कहा, “हम पूछते हैं कि आप पाकिस्तान में सेना क्यों नहीं भेज सकते और 26/11 के आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड को भारत वापस क्यों नहीं ला सकते—चाहे वह मसूद अजहर हो या लश्कर-ए-तैबा से जुड़ा कोई अन्य आतंकी।”