Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Jan, 2026 10:45 AM

आजकल लोग यूट्यूब से लाखों कमा रहे हैं। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का एक यूट्यूब चैनल जो एआई के जरिए वीडियो बनाता है, सालाना लगभग 38 करोड़ रुपये कमा रहा है। यही नहीं, आप भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन...
नेशनल डेस्क: आजकल लोग यूट्यूब से लाखों कमा रहे हैं। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का एक यूट्यूब चैनल जो एआई के जरिए वीडियो बनाता है, सालाना लगभग 38 करोड़ रुपये कमा रहा है। यही नहीं, आप भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान दें, यूट्यूब हर व्यू पर सीधे पैसे नहीं देता। इसकी कमाई के पीछे कुछ नियम और शर्तें होती हैं, जिन्हें समझना जरूरी है।
यूट्यूब की कमाई का तरीका
यूट्यूब का पे-पर-व्यू सिस्टम नाम से जितना सरल लगता है, उतना आसान नहीं है। दरअसल, आपकी कमाई सीधे व्यूज के आधार पर नहीं होती, बल्कि आपके वीडियो पर चल रही एड्स के व्यूज के आधार पर तय होती है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके वीडियो पर 10,000 व्यूज हैं, लेकिन उन पर कोई एड नहीं चली तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे। वहीं, अगर Add को 5,000 व्यूज मिले तो बस उन्हीं व्यूज का पैसा मिलेगा।
5,000 व्यूज पर कितनी कमाई हो सकती है?
सटीक रूप से यह कहना मुश्किल है कि 5,000 व्यूज पर कितनी कमाई होगी। आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप यूट्यूब के नियमों का पालन कर रहे हैं, आपके सब्सक्राइबर कितने हैं, वीडियो कितने लोगों तक पहुंचे, और ऑडियंस की एंगेजमेंट कैसी है। अनुमान के मुताबिक, 5,000 व्यूज मिलने पर आप लगभग 25 डॉलर से 75 डॉलर तक कमा सकते हैं।
Youtube से कमाई के और भी रास्ते
सिर्फ वीडियो डालना ही कमाई का तरीका नहीं है। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होकर आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीस, चैनल मेंबरशिप, मर्चेंडाइज और स्पॉन्सर्ड कंटेंट से भी पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग जैसी दूसरी रणनीतियों से भी चैनल के जरिए कमाई बढ़ाई जा सकती है।