पाकिस्तान को चीन देगा आधी कीमत पर 30 फाइटर जेट, क्या भारत की बढ़ेगी टेंशन?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Jun, 2025 10:40 AM

china will give 30 fighter jets to pakistan at half the price

भारत-पाक तनाव के बीच एक बार फिर पाकिस्तान ने चीन से खतरनाक हथियारों की खरीद की तैयारी कर ली है। इस बार चर्चा है 5वीं पीढ़ी के J-35A स्टेल्थ फाइटर जेट की, जो बेहद एडवांस माने जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन पाकिस्तान को ये लड़ाकू विमान आधी कीमत पर...

नेशनल डेस्क: भारत-पाक तनाव के बीच एक बार फिर पाकिस्तान ने चीन से खतरनाक हथियारों की खरीद की तैयारी कर ली है। इस बार चर्चा है 5वीं पीढ़ी के J-35A स्टेल्थ फाइटर जेट की, जो बेहद एडवांस माने जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन पाकिस्तान को ये लड़ाकू विमान आधी कीमत पर और फास्ट-ट्रैक डिलीवरी के तहत देने जा रहा है। लेकिन इस सौदे को लेकर चीन के नागरिकों में ही सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को मिलने वाले ये 30 J-35A फाइटर जेट आम बाजार मूल्य से लगभग 50 प्रतिशत कम कीमत पर दिए जाएंगे। चीन का यह कदम न सिर्फ सैन्य क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ उसकी रणनीतिक साझेदारी को दिखाता है बल्कि भारत के लिए एक चेतावनी भी मानी जा रही है।

चीन की जनता में नाराज़गी

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस सौदे को लेकर लोगों में गुस्सा और हैरानी दोनों नजर आ रही है। एक यूजर ने पोस्ट किया कि "चीन ने अभी तक J-35 को अपनी एयरफोर्स में शामिल भी नहीं किया है, फिर पाकिस्तान को देने की क्या जल्दी है?" कुछ लोगों ने तो यह भी तंज कसा कि पाकिस्तान तो अभी तक J-10C का पैसा भी नहीं चुका पाया है, फिर ये नए विमान कैसे लेगा? यह बात चीन के भीतर एक आर्थिक और रणनीतिक बहस को जन्म दे चुकी है।

J-35: अमेरिका के F-35 को चुनौती?

J-35A या FC-31 एक स्टेल्थ फाइटर जेट है, जिसे चीन ने अमेरिका के F-35 फाइटर जेट को टक्कर देने के लिए डिज़ाइन किया है। यह 5वीं पीढ़ी का फाइटर है जो रडार से बचने, लंबी दूरी तक मार करने और अत्याधुनिक हथियार ले जाने में सक्षम है। हालांकि, यह बात भी सामने आई है कि इसका पूरा प्रोडक्शन चीन में अभी शुरू नहीं हुआ है, फिर भी पाकिस्तान को इसे देने की तैयारी हो रही है। पाकिस्तान ने चीन से पहले ही कई तरह के हथियार और लड़ाकू विमान खरीदे हैं, लेकिन उनमें से कई का भुगतान अभी तक लंबित है। J-10C जैसे विमान पाकिस्तान को मिल चुके हैं लेकिन उसकी पेमेंट में देरी को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। ऐसे में अब J-35 देने की खबर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या पाकिस्तान फिर उधार पर हथियार ले रहा है?

क्या भारत के लिए बढ़ेगा खतरा?

भारत के लिए यह खबर जरूर गंभीरता से लेने वाली है, क्योंकि J-35 जैसे स्टेल्थ फाइटर अगर पाकिस्तान को मिलते हैं तो यह भारतीय एयर डिफेंस के लिए नई चुनौती बन सकते हैं। हालांकि, भारत के पास पहले से ही राफेल फाइटर जेट, सुखोई-30MKI और तेजस जैसे ताकतवर विमान हैं जो किसी भी स्टेल्थ तकनीक को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा भारत ने पिछले वर्षों में अपने एयर डिफेंस सिस्टम को भी अपग्रेड किया है और इजरायली व स्वदेशी मिसाइल डिफेंस तकनीक को मजबूत किया है। फरवरी 2019 की बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए जवाबी हमले में कई चीनी हथियारों को भारतीय सिस्टम ने हवा में ही ढेर कर दिया था।

क्या चीन बेच रहा है अधूरा जेट?

कई रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन शायद अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ फाइटर जेट पाकिस्तान को बेच रहा है, ताकि अपनी प्रोटोटाइप टेक्नोलॉजी को फील्ड में आजमा सके। यह स्थिति पाकिस्तान को अधिक जोखिम में डाल सकती है, क्योंकि अधूरा विमान युद्ध के समय ज्यादा भरोसेमंद नहीं होता।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!