पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, सबूत मांगने पर रक्षा मंत्री लगे हांफने

Edited By Updated: 08 May, 2025 01:12 PM

pakistan s lie exposed defence minister gasped when asked for proof

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि पाकिस्तान एयर फोर्स ने भारत के 5 राफेल जेट्स को मार गिराया है। यह बयान उन्होंने सीएनएन न्यूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में दिया। लेकिन जब एंकर ने उनसे इस दावे के सबूत मांगे तो उनका...

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि पाकिस्तान एयर फोर्स ने भारत के 5 राफेल जेट्स को मार गिराया है। यह बयान उन्होंने सीएनएन न्यूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में दिया। लेकिन जब एंकर ने उनसे इस दावे के सबूत मांगे तो उनका जवाब हैरान करने वाला था। जब पत्रकार ने पूछा कि अगर पाकिस्तान ने वाकई भारत के 5 फाइटर जेट्स गिराए हैं, तो क्या उसके कोई ठोस सबूत मौजूद हैं? इस पर ख्वाजा आसिफ ने बीच में टोकने की कोशिश की लेकिन एंकर ने सख्ती से कहा, "होल्ड ऑन, पहले मेरा सवाल पूरा होने दीजिए।" सवाल पूरा होने के बाद आसिफ ने जवाब देते हुए कहा, “ये तो पूरे सोशल मीडिया पर है कि भारत के एयरक्राफ्ट मार गिराए गए। ये सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत के सोशल मीडिया पर भी है कि हमने तीन एयरक्राफ्ट मार गिराए और वे भारत के कश्मीर में जाकर गिरे।”

"सोशल मीडिया पर है" जवाब से चौंके पत्रकार

ख्वाजा आसिफ का ये जवाब सुनकर एंकर भी चौंक गईं और बोलीं कि वह सोशल मीडिया की अफवाहों की नहीं, बल्कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के सरकारी बयान की बात कर रही हैं। जब बार-बार सवाल किया गया कि अगर वाकई भारत के 5 जेट मार गिराए गए हैं, तो उनके मलबे, पायलट या किसी भी प्रकार के सरकारी प्रमाण क्यों नहीं दिखाए गए? इस पर ख्वाजा आसिफ हांफने लगे और कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए।

शहबाज शरीफ सरकार का झूठ बेनकाब

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार इस झूठे दावे से यह साबित करना चाह रही थी कि उसने भारत की कार्रवाई का जवाब दे दिया है। लेकिन जब उसका रक्षा मंत्री इस दावे को सही साबित नहीं कर पाया, तो पूरी दुनिया में पाकिस्तान की साख को झटका लगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के इस तरह की बौखलाहट से यह साफ हो गया है कि भारत की योजना बेहद सटीक और प्रभावशाली थी। भारत ने आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए, बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

भारत ने क्यों नहीं दिया राफेल नुकसान का कोई बयान?

अगर वाकई भारत के राफेल जेट्स को कोई नुकसान हुआ होता, तो न सिर्फ भारत की सरकार बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इसकी पुष्टि होती। राफेल जैसे हाई-टेक फाइटर जेट की क्षति को छिपाना असंभव होता। ऐसे में पाकिस्तान का यह दावा एक प्रोपेगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं लगता।

पाकिस्तान के दावों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

पाकिस्तान की इस बयानबाजी को अंतरराष्ट्रीय मीडिया और रक्षा विशेषज्ञों ने भी हल्के में लिया है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि जब भी कोई देश सैन्य कार्रवाई का दावा करता है, तो उसके लिए सेटेलाइट इमेज, मलबा या अन्य सबूत अनिवार्य होते हैं। लेकिन पाकिस्तान सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट्स के आधार पर इतना बड़ा दावा कर रहा है, जो बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!