Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Jun, 2022 07:20 PM

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) जर्मनी की लक्जरी वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 6 सीरीज का नया संस्करण ‘50 जहरे एम'' पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम शुरुआती शोरूम कीमत 72.9 लाख रुपये है।
नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) जर्मनी की लक्जरी वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 6 सीरीज का नया संस्करण ‘50 जहरे एम' पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम शुरुआती शोरूम कीमत 72.9 लाख रुपये है।
वाहन विनिर्माता ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस सीमित संस्करण को बीएमडब्ल्यू एम जीएमबीएच की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर पेश किया गया है।
बीएमडब्ल्यू एम जीएमबीएच दरअसल उच्च प्रदर्शन वाले वाहनों के विनिर्माण के लिए बीएमडब्ल्यू एजी की अनुषंगी कंपनी है।
कंपनी के अनुसार, चेन्नई के संयंत्र में सीमित संख्या में तैयार ‘बीएमडब्ल्यू 630आई एम स्पोर्ट’ कार पेट्रोल संस्करण में आएगी।
बीएमडब्ल्यू ने कहा कि इस संस्करण को बृहस्पतिवार से कंपनी के पोर्टल के जरिये ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है।
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने हाल ही में अपने एम सब-ब्रांड का जश्न मनाने के लिए ‘50 जहरे एम संस्करण’ की 10 इकाइयां पेश करने की घोषणा की थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।