Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Mar, 2023 03:23 PM

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 79,705 इकाई रही है।
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 79,705 इकाई रही है।
एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 77,733 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी वाहन बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 78,006 इकाई हो गई। फरवरी, 2022 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 73,875 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में उसकी घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री (इलेक्ट्रिक वाहन सहित) 43,140 इकाई रही। एक साल पहले समान महीने में यह आंकडा 40,181 इकाई था।
हालांकि घरेलू बाजार में कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 36,565 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 37,552 इकाई रही थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।