Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Mar, 2023 06:23 PM

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को ग्वारगम की कीमत 181 रुपये की गिरावट के साथ 12,046 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई।
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को ग्वारगम की कीमत 181 रुपये की गिरावट के साथ 12,046 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई।
एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के मार्च माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 181 रुपये यानी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,046 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई। इसमें 20,155 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति होने के कारण ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट आई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।