Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Mar, 2023 09:29 PM

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) एनएमडीसी लिमिटेड ने फरवरी 2023 में अपने लौह अयस्क उत्पादन में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन एक साल पहले के 43.1 लाख टन की तुलना में फरवरी, 2023 में बढ़कर 44.8 लाख टन हो गया है।
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) एनएमडीसी लिमिटेड ने फरवरी 2023 में अपने लौह अयस्क उत्पादन में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन एक साल पहले के 43.1 लाख टन की तुलना में फरवरी, 2023 में बढ़कर 44.8 लाख टन हो गया है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, फरवरी, 2023 में लौह अयस्क की बिक्री 4.78 प्रतिशत घटकर 37.8 लाख टन रह गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 39.7 लाख टन थी।
अप्रैल-फरवरी की अवधि के दौरान एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन 4.19 प्रतिशत घटकर तीन करोड़ 56.2 लाख टन रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में तीन करोड़ 71.8 लाख टन था।
अप्रैल-फरवरी 2022-23 में लौह अयस्क की बिक्री भी एक साल पहले के तीन करोड़ 65.7 लाख टन से 8.61 प्रतिशत घटकर तीन करोड़ 34.2 लाख टन रह गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।