Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Mar, 2023 09:41 PM

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) मसाला बोर्ड वर्ष 2030 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बना रहा है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) मसाला बोर्ड वर्ष 2030 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बना रहा है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले मसाला बोर्ड ने सभी अंशधारकों से उभरते बाजारों में निर्यात की खेप को बढ़ाने तथा व्यापार में आने वाली बाधाओं के संदर्भ में तरीकों के बारे में अपने सुझाव देने का आग्रह किया है।
मसाला बोर्ड के सचिव डी साथियान ने कोच्चि में निर्यातकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बोर्ड वर्ष 2030 तक मसालों के निर्यात में 10 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बना रहा है।’’
इस कार्यक्रम में वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि निर्यात बाजारों के विविधीकरण तथा मसाला क्षेत्र में ‘ब्रांड इंडिया’ बनाने से भारत को, मसालों के निर्यात में अधिक टिकाऊ और सहिष्णु बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर अर्थव्यवस्था के भीतर और अधिक मूल्यवर्धन होता है, तो इससे यह क्षेत्र और अधिक अनुकूल बनेगा।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।