Edited By PTI News Agency,Updated: 02 Mar, 2023 08:35 PM

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी मिगसन ग्रुप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी में वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए 706 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी मिगसन ग्रुप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी में वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए 706 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
मिगसन समूह ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसके लिये योगीराज प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से जमीन ली है। कुल नौ एकड़ की वाणिज्यिक परियोजना में 6.3 एकड़ निर्मित क्षेत्र होगा।
मिगसन ग्रुप के प्रबंध निदेशक यश मिगलानी ने कहा, ‘‘वाणिज्यिक परियोजना को विकसित करने में कुल 706 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस परियोजना से हमें दिल्ली में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’
उन्होंने कहा कि परियोजना तीन साल के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।
मिगसन ग्रुप ने तीन दशकों से अधिक समय में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 40 से अधिक परियोजनाएं विकसित की हैं। कंपनी ने अपना विस्तार करते हुए लखनऊ जैसे मझोले शहरों में खुदरा और आवासीय परियोजनाएं शुरू की है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।