Edited By PTI News Agency,Updated: 23 May, 2023 11:40 AM

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) ने मंगलवार को अपना नाम बदलकर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड करने की घोषणा की।
नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) ने मंगलवार को अपना नाम बदलकर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कंपनी मामलों के मंत्रालय सहित शेयरधारकों और नियामक प्राधिकरणों से मंजूरी मिलने के बाद नाम बदला गया है।
कंपनी ने बताया कि नाम में बदलाव 22 मई, 2023 से प्रभावी है और कंपनी अब से कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) के नाम से काम करेगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।