Edited By Shubham Anand,Updated: 25 Dec, 2025 09:02 PM

आयकर विभाग अब आधार कार्ड के जरिए मुफ्त 'इंस्टेंट पैन कार्ड' बनाने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए किसी दस्तावेज़ को अपलोड करने या लंबी प्रतीक्षा की जरूरत नहीं है। ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए कुछ ही...
नेशनल डेस्क : आज के दौर में पैन कार्ड सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न भरने तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह एक अहम पहचान दस्तावेज बन चुका है। बैंक में खाता खोलने से लेकर बड़े वित्तीय लेनदेन, निवेश, म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक हर जगह पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जिन लोगों के पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है या जो इसकी प्रक्रिया को जटिल और समय लेने वाली मानते हैं, उनके लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
आयकर विभाग ने आधार कार्ड के जरिए इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा की खास बात यह है कि इसमें न तो लंबी प्रक्रिया है, न ही किसी तरह का शुल्क देना पड़ता है। पूरा आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है और कुछ ही मिनटों में ई-पैन कार्ड जारी हो जाता है। इस प्रक्रिया में किसी एजेंट की जरूरत नहीं होती और न ही दस्तावेज अपलोड करने या लंबा इंतजार करने की परेशानी रहती है।
क्या है इंस्टेंट पैन कार्ड की सुविधा
इंस्टेंट पैन कार्ड वह सुविधा है, जिसमें आधार आधारित ई-केवाईसी के माध्यम से तुरंत पैन जारी किया जाता है। इसमें आपकी पहचान और अन्य जरूरी जानकारी सीधे आधार डेटाबेस से ली जाती है। इसी वजह से अलग से पहचान या पते से जुड़े दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होती। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सिर्फ यह जरूरी है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो, क्योंकि पूरी प्रक्रिया ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए पूरी होती है।
आधार से इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया
इंस्टेंट पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। वेबसाइट पर “Instant PAN through Aadhaar” का विकल्प दिया गया है। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद नया पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा सकता है। यहां आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होता है। इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। ओटीपी दर्ज करने के बाद आधार की जानकारी वेरिफाई हो जाती है।
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आवश्यक शर्तों को स्वीकार कर आवेदन सबमिट करना होता है। आवेदन सफलतापूर्वक जमा होते ही आपको एक पावती संख्या (Acknowledgement Number) मिलती है। इसी नंबर के जरिए आप अपने पैन कार्ड की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं। कुछ ही समय में आपका ई-पैन कार्ड जनरेट हो जाता है, जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और तुरंत इस्तेमाल में ला सकते हैं।