Facebook यूजर्स के लिए चेतावनी: Meta AI अब आपकी निजी फोटोज तक पहुंच चुका है, जानिए इससे कैसे बचें

Edited By Updated: 29 Jun, 2025 11:15 AM

meta ai facebook photo privacy facebook cloud processing

डिजिटल युग में जहां इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है, वहीं डेटा प्राइवेसी का मुद्दा भी उतना ही अहम हो गया है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta (जो Facebook और Instagram का मालिक है) को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अब एक और नया...

नेशनल डेस्क: डिजिटल युग में जहां इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है, वहीं डेटा प्राइवेसी का मुद्दा भी उतना ही अहम हो गया है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta (जो Facebook और Instagram का मालिक है) को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अब एक और नया खुलासा सामने आया है जिससे यूज़र्स की निजता पर खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं, क्या हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

Meta AI का नया "Cloud Processing" फीचर क्या है?

हाल ही में Facebook यूज़र्स को एक नया पॉप-अप नोटिफिकेशन देखने को मिला, जिसमें "Cloud Processing" फीचर को ऑन करने का सुझाव दिया गया। पहली नज़र में यह फीचर सरल और सुविधाजनक लगता है। इस फीचर के अनुसार, आपका फोन Meta के क्लाउड सर्वर पर आपके कैमरा रोल से फोटोज़ अपलोड कर देगा। इसके बदले, Meta आपको AI द्वारा जनरेट किए गए फोटो कोलाज, इवेंट रिकैप, कस्टम फिल्टर्स और अन्य क्रिएटिव सुझाव देगा। लेकिन यह सुविधा जितनी आकर्षक दिखती है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है।

असली खतरा कहां है?

यहां असली खतरा यह है कि यदि आपने "Cloud Processing" फीचर को ऑन कर दिया, तो Meta आपकी निजी और अनशेयर की गई फोटोज़ तक पहुंच बना सकता है। यानी, जो फोटो आपने Facebook या Instagram पर शेयर नहीं की हैं, वे भी Meta के AI द्वारा स्कैन की जा सकती हैं। इनमें चेहरे, स्थान, तारीख, वस्तुएं और अन्य डेटा के बारे में जानकारी निकाली जा सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि आपका निजी डेटा बिना आपकी अनुमति के किसी और के पास जा सकता है।

क्या यह "Opt-in" फीचर है?

Meta का कहना है कि यह "Opt-in" फीचर है, यानी यूज़र्स को खुद यह तय करना होगा कि वे इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं। हालांकि, डेटा प्राइवेसी एक्सपर्ट्स और कई यूज़र्स इस बात से चिंतित हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल करके Meta धीरे-धीरे आपकी निजता में सेंध लगा सकता है। यदि आप इस फीचर को सक्रिय कर देते हैं, तो आपकी फोटो की प्राइवेसी खत्म हो सकती है।

Meta का पुराना इतिहास

Meta पर पहले भी आरोप लग चुके हैं कि उसने 2007 से Facebook और Instagram पर पोस्ट किए गए पब्लिक कंटेंट को अपनी AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया है। हालांकि, Meta ने कभी भी यह स्पष्ट नहीं किया कि "पब्लिक" की परिभाषा क्या है और किस उम्र के यूज़र्स का डेटा इस्तेमाल किया गया। अब, Meta की नई AI शर्तें (जो 23 जून 2024 से लागू हो रही हैं) यह भी नहीं बतातीं कि क्या अनशेयर की गई फोटो को AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं। इससे और भी संदेह उत्पन्न होता है।

Meta का जवाब और यूजर्स के लिए विकल्प

हालांकि Meta ने कहा है कि वर्तमान में वे आपकी अनशेयर की गई फोटोज़ का इस्तेमाल AI ट्रेनिंग के लिए नहीं कर रहे हैं, लेकिन कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसा किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि आप इस "Cloud Processing" फीचर को बंद कर सकते हैं। यदि आप इसे बंद कर देते हैं, तो Meta का कहना है कि 30 दिनों के भीतर आपकी फोटो क्लाउड से हटा दी जाएगी।

कैसे बचें: अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखें

आजकल AI हमारी डिजिटल दुनिया का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके साथ-साथ हमारी प्राइवेसी भी खतरे में पड़ सकती है। Meta जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स लगातार अपने डेटा संग्रहण की सीमाएं बढ़ा रहे हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम अपनी सेटिंग्स को ध्यान से जांचें और यह सुनिश्चित करें कि हमारी निजी जानकारी और फोटो बिना हमारी अनुमति के किसी के पास ना जाएं।

क्या करें?

  1. "Cloud Processing" फीचर को बंद करें: सबसे पहले, Facebook की सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को बंद कर दें।

  2. अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें: हमेशा अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को अपडेट रखें और यह सुनिश्चित करें कि आपकी फोटो और अन्य डेटा केवल आपकी मर्जी से ही शेयर हों।

  3. जानकारी हासिल करें: यदि Meta के नए फीचर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है, तो उसे पढ़ें और समझें कि आपके डेटा का कैसे इस्तेमाल हो सकता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!