Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Mar, 2018 12:12 AM

पानीपत से चलकर नई दिल्ली आने वाली ट्रेन मंगलवार सुबह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस संबंध में लॉग ऑपरेटर को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार सुबह 7:38 बजे पानीपत-नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन और सोनीपत-पुरानी...
नेशनल डेस्कः पानीपत से चलकर नई दिल्ली आने वाली ट्रेन मंगलवार सुबह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस संबंध में लॉग ऑपरेटर को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार सुबह 7:38 बजे पानीपत-नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन और सोनीपत-पुरानी दिल्ली पैसेंजर ट्रेन सदर बाजार रेलवे स्टेशन पर एक साथ पहुंची।
ट्रेन के गलत ट्रैक पर जाने की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान गनीमत रही कि उस वक्त ट्रैक पर कोई और ट्रेन नहीं थी और रेलगाड़ी सुरक्षित स्टेशन पर पहुंच गई।
गलती के बाद ट्रेन को रवाना किया गया नई दिल्ली
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने बताया कि जब दोनों ट्रेन निर्धारित वक्त पर स्टेशन पर आ गई, तो लॉग ऑपरेटर ने नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन को गलती से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन भेज दिया। चौधरी ने कहा कि लॉग ऑपरेटर असलम को निलंबित कर दिया गया है। वहीं गलती का पता चलने के बाद ट्रेन को फिर से नई दिल्ली रवाना कर दिया गया।