Edited By ,Updated: 29 Feb, 2016 08:56 AM
मेष
शनि का ढैया शरीर के किसी न किसी अंग को ढीला रखने वाला है, एहतियात रखें, मगर कारोबारी मोर्चा पर स्थिति बेहतर, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।
मेष
शनि का ढैया शरीर के किसी न किसी अंग को ढीला रखने वाला है, एहतियात रखें, मगर कारोबारी मोर्चा पर स्थिति बेहतर, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान। 29 शाम तक अर्थ तथा कारोबारी दशा संतोषजनक, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक सेहत का ध्यान रखें, वाहन भी सजग रह कर ड्राइव करें मगर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक यत्न करने पर योजनाबंदी में कोई पेचीदगी हटेगी, मनोबल-दबदबा बना रहेगा, फिर आगे समय कामयाबी तथा इज्जत मान देने वाला।
वृष
सितारा दुश्मनों को उभारने तथा सेहत को बिगाडऩे वाला है, मगर कामकाजी दशा ठीकठाक रहेगी, आम कामों में सफलता मिलेगी। 29 शाम तक शत्रुओं को न तो कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करें, मगर 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक कामकाज ठीक, वैसे दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए, अलबत्ता 3 से 5 फरवरी पूर्व दोपहर तक अपनी सेहत का ध्यान रखें, खान-पान भी मर्यादा में करें, फिर आगे समय बेहतर हालात बनाने वाला।
मिथुन
कारोबारी तथा घरेलू मोर्चा के लिए सितारा अच्छा, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शत्रुओं को कमजोर समझने की भूल न करनी ठीक रहेगी, 29 शाम तक संतान सपोॢटव तथा सहयोगी रुख रखेगी, धार्मिक कामों में ध्यान, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक शत्रुओं से फासला रखें क्योंकि वे आपके साथ टकराने के मूड में रहेंगे, मगर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक कारोबारी कामों में कामयाबी,पति-पत्नी संबंधों में मधुरता-तालमेल रहेगा, फिर आगे समय सेहत के लिए ढीला समझें।
कर्क
सप्ताह का पहला तथा आखिरी हिस्सा आम हालात के लिए अच्छा, मगर दरम्यानी हिस्सों में टैंशन-परेशानी, खींचातानी रहने की आशंका रहेगी, 29 शाम तक जायदादी कामों में कामयाबी, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक संतान की तरफ से परेशानी,मन पर नकारात्मक सोच-प्रभावी रहेगी फिर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक शत्रु टैंशन-परेशानी रखेंगे, मन भी उचाट तथा उद्विग्न रहेगा, मगर आगे समय कामकाजी कामों के लिए अच्छा समझें।
सिंह
कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा ढीला, यत्न करने पर कोई स्कीम सिरे चढ़ेगी, मान-सम्मान प्रभाव दबदबा बना रहेगा। 29 शाम तक कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक, अदालती तथा जमीनी कामों में किसी न किसी रुकावट के जागते रहने का डर, फिर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक सितारा सुदृढ़, उद्देश्य मनोरथ हल होंगे, मनोबल बना रहेगा, अलबत्ता आगे समय शत्रुओं को उभार सकता है, सावधानी रखें।
कन्या
सितारा कारोबारी कामों को सामान्य रखने, जायदादी कामों में कामयाबी देने वाला मगर हल्की सोच वाला कोई साथी आपके लिए मुश्किलें पैदा करता रहेगा। 29 शाम तक समय व्यापार-कारोबार में लाभ देने वाला, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक घटिया साथियों, मित्रों से निकटता परेशानी पैदा करेगी, फिर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक जमीनी तथा अदालती कामों में कदम बढ़त की तरफ, आगे समय भी सामान्य हालात बेहतर रखेगा, अर्थ दशा ठीकठाक रहेगी।
तुला
लेन-देन के काम संभल कर करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए, मगर मित्रों तथा सज्जन साथियों से मेल तथा सहयोग, 29 शाम तक व्यापार तथा कामकाज की दशा ठीक, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक न तो कारोबारी टूर करें और न ही कोई कामकाजी काम बेध्यानी से करें, मगर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक बड़े लोगों की सहायता से कोई समस्या हल हो सकती है, फिर आगे समय कामयाबी तथा इज्जत-मान के लिए अच्छा।
वृश्चिक
खर्चों का जोर, मन भी अशांत, तनावग्रस्त तथा डिस्टर्ब-सा रहेगा मगर आम हालात पहले जैसे ठीकठाक बने रहेंगे, 29 शाम तक समय खर्चों तथा उलझनों-झमेलों वाला, सावधानी रखें, मगर 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक कारोबारी दशा ठीक, मानसिक टैंशन-परेशानी रहेगी, मन नकारात्मक सोच के प्रभाव में रहेगा, मगर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक धन-लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए समय अच्छा, फिर आगे समय कामकाजी भागदौड़ रखेगा।
धनु
सितारा कारोबारी काम संवारने, आम तौर पर कामयाबी देने, इज्जत मान बनाए रखने वाला है मगर साढ़ेसाती के कारण कोई न कोई समस्या पेचीदगी जागृत रह सकती है, ध्यान से रहें। 29 शाम तक व्यापार कारोबार में लाभ, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक धन-हानि का डर, उलझनों-झमेलों में अपने आपको बचाकर रखें, मगर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक कामकाजी कामों में कामयाबी फिर आगे समय भी अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा।
मकर
सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, व्यापार-कारोबार में लाभ मगर खर्चों, नुक्सान तथा उलझनों के साथ वास्ता रहेगा। 29 शाम तक जिस काम के लिए प्रोग्राम बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक धन लाभ वाला समय, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी काम को सहजता से निपटाएं मगर आगे समय अर्थ दशा बेहतर रखेगा।
कुंभ
किसी अफसर के सख्त रुख के कारण किसी पेचीदगी के साथ वास्ता रहेगा, मगर आमदन वाला सितारा अच्छा, आम हालात भी नार्मल से रहेंगे। 29 शाम तक इरादों में मजबूती, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक तैयारी के बगैर किसी अफसर के समक्ष न जाएं, मगर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक समय धन-लाभ वाला, हर तरह से बेहतरी होगी फिर आगे समय हर मोर्चा पर सावधानी रखने वाला होगा।
मीन
सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला मगर राजकीय कामों में आपकी पैठ बढ़ेगी, तेज प्रभाव भी बना रहेगा। 29 शाम तक खान-पान संभल-संभाल कर करें क्योंकि पेट में गड़बड़ी रहने का डर, 29 फरवरी शाम से 2 मार्च तक मन पर नकारात्मक सोच प्रभावी रहेगी, इसलिए अपने पर जब्त रखें, मगर 3 से 5 मार्च पूर्व दोपहर तक सरकारी कामों में कामयाबी, अफसर भी कंसिडरेट रहेंगे फिर आगे समय अर्थ दशा के लिए बेहतर समझें।