लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई 5 डोर थार और नई एक्सयूवी 300

Edited By Updated: 18 Sep, 2023 10:53 AM

5 door thar and new xuv300 spotted during testing in ladakh

हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के 2 पापुलर मॉडल एक्सयूवी 300 और 5 डोर थार को लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है। 5-डोर थार काफी हद तक मारुति जिम्नी के समान लगती है।

ऑटो डेस्क: हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के 2 पापुलर मॉडल एक्सयूवी 300 और 5 डोर थार को लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है। 5-डोर थार काफी हद तक मारुति जिम्नी के समान लगती है। उम्मीद है कि अगले साल तक यह लॉन्च होगी।

सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं। एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट को देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसमें क्नेक्टेड  एलईडी लाइटबार, ट्विक्ड बंपर मिलेगा, जबकि रियर काफी हद तक समान रहने की संभावना है। अपडेटेड इंटीरियर के तौर पर नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, रिडिज़ाइन सेंटर कंसोल मिलने की उम्मीद है।

5 डोर थार की बात करें तो इसमें नए टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स, रियर पार्किग लाइट्स मिल सकती हैं। इंटीरियर में अपडेटेड 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट यूनिट, 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर m Hawk  डीज़ल इंजन मिल सकता है।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!