अप्रिलिया ने अनवील की नई RS 457, जल्द शुरू होगी प्री-बुकिंग्स

Edited By Updated: 21 Sep, 2023 04:46 PM

aprilia unveils new rs 457 pre bookings will start soon

अप्रिलिया ने नई RS 457 स्पोर्टबाइक को अनवील कर दिया है। स्पोर्टबाइक के लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और इसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र के बारामती में किया जाएगा।

ऑटो डेस्क: अप्रिलिया ने नई RS 457 स्पोर्टबाइक को अनवील कर दिया है। स्पोर्टबाइक के लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और इसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र के बारामती में किया जाएगा। 

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नई RS 457 में 457cc ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। यह इंजन  47bhp उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। वहीं यह बाइक 5-इंच की टीएफटी स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगी।    

PunjabKesari

राइडर की सुविधा के लिए इसमें बाय-वायर, स्विचेबल थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और एबीएस भी शामिल किए हैं।  नए अप्रिलिया आरएस 457 के हार्डवेयर सेटअप में एडजस्टेबल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक भी दिया है। ब्रेकिंग सेटअप में एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क शामिल की है।

कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसकी संभावित कीमत 4 लाख से ज़्यादा हो सकती है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला  KTM RC 390, BMW 310 R, TVS Apache RR 310 और कावासाकी निंजा 300 और 400 से है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!